---विज्ञापन---

हेल्थ

Kidney खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये 3 लक्ष्ण, एक्सपर्ट ने कहा न करें नजरअंदाज करने की गलती

Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको किडनी से जुड़ी काफी दिक्कत होती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर किडनी खराब हो जाए तो इसके सेहत पर क्या लक्ष्ण होते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट आचार्य मनीष इसके बारे में गहराई से.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 29, 2025 11:19
kidney
किडनी खराब होने के लक्षण. Image Source Freepik

Kidney Damage Symptoms: आज के समय में बहुत से लोग स्वास्थ्य (Health Problem) संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कुछ लोग शुगर (Diabetes) और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) जैसी बीमारियों से परेशान हैं, तो कई लोगों को किडनी से जुड़ी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किडनी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किडनी खराब हो जाने पर हमारे शरीर में कौन-कौन से लक्षण दिखने लगते हैं? अगर नहीं तो अब परेशान न हों, आइए जानते हैं एक्सपर्ट आचार्य मनीष से कि किडनी खराब होने पर सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्या लक्षण होते हैं.

पैर और हाथ में सूजन

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको पैर-हाथ में सूजन (Swelling) रहती है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो एक्सपर्ट आचार्य मनीष के अनुसार ये किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है. इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि रोजाना सूजन बनी हुई है तो आप डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

---विज्ञापन---

चलने और काम करने में सांस फूलना

एक्सपर्ट आचार्य मनीष के मुताबिक अगर आपको चलने और काम करने में थकान या सांस फूलती है तो ये भी किडनी खराब होने का कारण हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो शरीर में थकान और सांस फूलने की समस्या कई बार या तो लगातार बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ें- World Heart Day: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इन 5 चीजों का सेवन? एक्सपर्ट ने बताया Heart के लिए हो सकते हैं जहर

---विज्ञापन---

खाना खाने के बाद उल्टी आना

जब भी किडनी खराब होती है तो व्यक्ति को खाना खाने के बाद उल्टी जैसा महसूस होता है. अगर आपको भी ऐसा ही कुछ बार-बार होता है तो एक्सपर्ट आचार्य के मुताबिक ये किडनी के खराब होने के संकेतों में से एक है.

ये भी पढ़ें- अचानक Heart Attack आए तो क्या करें? Manish Acharya ने कहा इन 2 कामों से बच जाएगी जान

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Sep 29, 2025 11:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.