---विज्ञापन---

बालों में जूड़ा बांधने से भी हो सकती हैं गंभीर समस्याएं, जानें देखभाल का तरीका

Bun Hairstyle Side Effects: क्या आप भी आधे से ज्यादा समय बालों में जूड़ा बनाकर रखती हैं? जूड़ा बनाने के बाद क्या आपको भी सिर में दर्द होने लगता है? अगर हां, तो आज से ही आप अपनी इस आदत को बदल दें। नहीं तो भविष्य में आपको गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: May 18, 2024 09:58
Share :
Bun Hairstyle Side Effects

Bun Hairstyle Side Effects: आमतौर पर कई लड़कियों की आदत होती हैं, कि वो अपने हाथों से ही जूड़ा बना लेती हैं। खासतौर पर गृहणियों की। एथनिक वियर से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक यह हेयरस्टाइल हर एक ड्रेस के साथ मैच करता है। इसे बनाने के बाद बाल मुंह पर नहीं आते हैं। साथ ही गर्मी भी नहीं लगती है। इसी वजह से इसे एक एक आरामदायक हेयरस्टाइल माना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आपकी इस आदत की वजह से आपको गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

आइए जानते हैं हर समय जूड़ा बनाने से होने वाले नुकसान के बारे में।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- फेस पर नींबू, स्क्रब और बेकिंग सोडा लगाना नहीं है सही, हो सकती हैं समस्याएं

ग्रोथ

माना जाता है कि जो लड़कियों हर समय जूड़ा बनाकर रखती हैं, आमतौर पर उनके बालों की ग्रोथ रुक जाती है। इसके अलावा रोजाना एक तरह का हेयर स्टाइल बनाने से भी बाल नहीं बढ़ते हैं और न ही घने होते हैं।

---विज्ञापन---

कमजोर

हर समय बालों को मोड़कर रखने से ये कमजोर होने लगते हैं। कमजोर बाल बहुत जल्दी टूटने लगते हैं। जब बाल ज्यादा टूटते हैं, तो वो हल्के होने लगते हैं, जिसका सीधा असर बालों की ग्रोथ पर पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amy Aliya Devriz (@amy_aliya_devriz)

सिरदर्द

आधे से ज्यादा समय बालों में जूड़ा बनाकर रखने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है। दरअसल, जब आप जूड़ा बनाकर रखते हैं, तो इससे सिर की एक जगह पर ही दबाव पड़ता है, जिससे सिर भारी होने लगता है। इसके अलावा सिर की नसों पर भी असर पड़ सकता है। समय रहते अगर आपने अपनी इस आदत को नहीं बदला, तो आपको माइग्रेन की समस्या भी हो सकती है।

फोरहेड

टाइट जूड़ा बनाकर रखने से हेयरलाइन सिर के पीछे की तरफ खिसक सकती है। इससे फोरहेड चौड़ा होने लगता है, जिससे चेहरे का पूरा लुक खराब हो जाता है।

शेप

अगर आप हर समय जूड़ा बनाकर रखती हैं, तो इससे बालों की शेप भी खराब होने लगती है। इसके अलावा बार-बार बालों को धोने के बाद भी बाल सीधे नहीं होते हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। बालों की शेप खराब होने से आसानी से कोई अच्छा हेयरस्टाइल भी नहीं बनता है।

बालों की कैसे करें देखभाल?

अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल हर समय हेल्दी रहें, तो इसके लिए समय-समय पर हेयर वॉश करें। बालों को धोने के बाद उनमें कंडीशनर करें। रात में सोने से पहले कंघी जरूर करें। हफ्ते में एक बार तेल जरूर लगाएं। इसके अलावा कभी भी एक हेयरस्टाइल को ज्यादा समय तक न बनाएं। इससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- संतरे के छिलके न समझें बेकार, घर पर फेस पैक करें तैयार, त्वचा पर लगाते ही आएगा निखार!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Nidhi Jain

First published on: May 18, 2024 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें