---विज्ञापन---

हेल्थ

पार्टनर की मौत के डेढ़ साल बाद कैसे उसके बच्चे की मां बनी इजरायली महिला, यहां जानिए किस तकनीक से हुआ संभव

अगर पति या पार्टनर की मृत्यु हो जाए तो क्या उसके चले जाने के बाद भी मां बना जा सकता है? इजरायली महिला ने किस तरह पार्टनर की मौत के बाद उसके बच्चे को जन्म दिया और क्या भारत में यह हो सकता है, जानिए यहां.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 18, 2025 09:37
Relationship
किसी की मृत्यु के बाद उसके बच्चे की मां कैसे बन सकते हैं?

Pregnancy After Partner Dies: 35 वर्षीया इजरायली महिला डॉ. हदास लेवी ने अपने पार्टनर की मौत के लगभग डेढ़ साल बाद उसके बेटे को जन्म दिया है. यह बात चौंकाने वाली जरूर लगती है लेकिन पूरी तरह सच है. दुनिया तकनीक के मामले में बहुत आगे बढ़ चुकी है और इसी तकनीक का इस्तेमाल करके यह इजरायली महिला अपने पार्टनर की मौत के बाद उसके बच्चे को जन्म देने में सफल हुई है. 11 जून 2025 को डॉ. हदास लेवी ने एक बेटे को जन्म दिया है, यह बेटा हदास के मंगेतर केप्टन नेतनल सिलबर्ग का है जो दिसंबर, 2023 में गाजा में शहीद हुए थे. बच्चे को पॉस्टमार्टम स्पर्म रिट्रीवल (PSR) तकनीक से जन्म दिया गया है. यहां जानिए क्या होती है पॉस्टमार्टम स्पर्म रिट्रीवल (Postmortem Sperm Retrieval) तकनीक और इसे करने का प्रोसीजर क्या है.

क्या होता है PSR | What Is PSR | What Is Postmortem Sperm Retrieval

पीसीआर यानि पोस्टमार्टम स्पर्म रिट्रीवल में मृत्यु के बाद मृत पुरुष के शरीर से स्पर्म (Sperm) निकाला जाता है और स्टोर करके रखा जाता है. इस स्पर्म को पुरुष का पार्टनर जिंदगीभर में कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. स्पर्म फ्रीज करने से पहले टेस्टिंग की जाती है और उसके बाद स्टोर करके रखा जाता है. डॉक्टर आमतौर पर टेस्टिकल्स से नीडल की मदद से स्पर्म वाला फ्लुइड निकालता है, क्षमता वाले स्पर्म को फ्रीज करते हैं और आखिर में IVF तकनीक से इसे गर्भधारण के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – शादी के बाद यूटीआई क्यों होता है? यहां जानिए UTI या पेशाब की नली में संक्रमण के क्या लक्षण हैं

मृत्यु के कितनी देर बाद निकाला जा सकता है स्पर्म?

---विज्ञापन---

मृतक के शरीर से उसकी मौत के 24 से 36 घंटों के भीतर स्पर्म निकालना जरूरी होता है. इसके बाद हर घंटे स्पर्म की क्षमता 2% कम होने लगती है. इसीलिए स्पर्म निकालने का काम जल्दी करना जरूरी होता है. हमास अटैक के बाद इजरायल के 250 मृत सैनिकों का स्पर्म निकालकर स्टोर किया गया था. इनमें 193 सैनिकों के माता-पिता थे जो स्पर्म रिट्रीव करना चाहते थे. इसके अलावा 21 आम लोगों के स्पर्म को भी रिट्रीव किया गया.

क्या स्पर्म रिट्रीव करना लीगल है?

इजरायल में युद्ध से पहले मृतक का स्पर्म रिट्रीव करने से पहले कोर्ट से इजाजत लेना जरूरी होता था, लेकिन युद्ध के बाद समय बचाने के लिए प्रोसीजर को टेम्पररी रूप से आसान बना दिया गया था. PCR भारत में भी लीगल है लेकिन इसके लिए कोर्ट की मंजूरी जरूरी होती है. इसके साथ ही कोर्ट को मृतक व्यक्ति की मंजरी का कोई सबूत भी चाहिए होगा कि वह अपनी मौत से पहले चाहता था कि उसके स्पर्म का इस्तेमाल किया जाए. वहीं, भारत में शादी के बिना कुंवारे पुरुष की मृत्यु के बाद उसके स्पर्म का इस्तेमाल नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Episiotomy क्या है? डिलीवरी के समय महिला की काटी गई स्किन या एपिसियोटॉमी ठीक होने में कितना समय लगता है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 18, 2025 09:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.