---विज्ञापन---

हेल्थ

फेस्टिव सीजन में तला-भुना खाने के बाद खराब नहीं होगा पेट, खाएं पतंजलि पाचक हींग गोली

Digestion Problems: अगर आपको भी तला-भुना खाने के बाद पाचन बिगड़ने की समस्या होती है? पतंजलि की पाचक हींग गोली खाने से मिलेगी राहत. जानिए इसे खाने के फायदे और सही तरीका.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 25, 2025 14:57
source-news24

Digestion Problems: त्योहारी मौसम आते ही हर घर में पकवानों और भारी-भरकम खाने की चीजें पकाई जाने लगती है. कभी-कभी खाना तो ठीक है लेकिन बहुत ज्यादा खा लेने से पाचन बिगड़ सकता है. अब त्योहारों में तो ओवरईटिंग हो ही जाती है. ऐसे में अक्सर लोगों को गैस, अपच, पेट फूलना और एसिडिटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए पतंजलि लेकर आया है पाचक हींग गोली, जो प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और मसालों से बनी है.

प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण है ये गोलियां

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा लोगों के लिए तैयार की गई पतंजलि पाचक हींग गोली को बनाने में हींग, अजवाइन, नींबू, मेथी, हरड़, काली मिर्च, सौंठ, छोटी पीपल, आमचूर, सी सॉल्ट और आंवला जैसे औषधीय तत्वों को मिलाया गया है. इन चीजों के अपने भी फायदे होते हैं जैसे कि :-

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Health Tips: दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है पतंजलि मेधा वटी, जानिए इसके फायदे

हींग-पाचन को मजबूत करें और पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाएं.

---विज्ञापन---

अजवाइन- इससे गैस और एसिडिटी दूर करने में मददगार.

नींबू का अर्क-ये पाचन एंजाइमों को एक्टिव कर सकता है.

आंवला और हरड़-पेट को हल्का रखे और आंतों की सेहत सुधारे.

Patanjali हींग गोली के फायदे

  • पतंजलि पाचक हींग गोली खाने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक्टिव होते हैं, जिससे खाना आसानी से पच जाता है.
  • ये गोलियां गैस, सूजन और सीने की जलन को कम करती है.
  • कब्ज और पेट फूलने जैसी आम समस्याओं में राहत देती है.
  • आंतों और गट प्रॉब्लम्स का इलाज करती है पतंजलि की पाचक हींग गोलियां.

इतना ही नहीं पतंजलि की गोलियां बाजार में मिलने वाली कई पाचन दवाइयों की तुलना में यह साइड-इफेक्ट फ्री है और न इनमें कोई केमिकल्स है. त्योहारों या रोजाना हैवी खाना खाने वाले लोगों के लिए ये औषधी सबसे बढ़िया विकल्प मानी जाती है. इन गोलियों का स्वाद भी मजेदार होता है.

कैसे खाएं पतंजलि पाचक हींग गोली?

पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पतंजलि की हींग गोलियों को आपको दिन में 5 से 10 ग्राम तक खाना चाहिए. इसका मतलब होता है कि एक दिन में 2 से 3 बार खाना. मगर आपको इसे किसी डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए. खासतौर पर अगर आपको कोई बीमारी या किसी तरह की दवा खानी होती है.

ये भी पढ़ें-Health Tips: हर दिन की ताजगी और ऊर्जा से भरपूर नाश्ते का बेस्ट विकल्प पतंजलि ओट्स, जानें खाने के फायदे

First published on: Sep 25, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.