---विज्ञापन---

सर्दियों में रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो इन फूड्स से कर लें दोस्ती, इम्यून सिस्टम भी होगा मजबूत!

Foods to boost Immunity In Winter: सर्दियों में बच्चों, बड़े-बुजुर्गों और जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है, उनको ज्यादा सावधान रहना चाहिए। बदलते मौसम में कैसे रखें शरीर को अंदर से मजबूत और फिट, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 24, 2023 07:41
Share :
food to increase immunity against cold and cough,30 best immune-boosting foods,winter foods list,how to increase,immunity against cold and cough,how to increase immunity against cold and cough naturally,how to boost immunity at home,immunity boosting foods for adults,immunity boosting foods for kids

Foods to boost Immunity In Winter: कुछ ही दिन पहले देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई, जिससे भारते के कई राज्यों में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो रहे हैं। इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। सर्दियो में फिट रहने के लिए लोगों को पहनावे से लेकर खानपान तक में बदलाव करना पड़ता है।

इस मौसम में संक्रमण और गंभीर बीमारियों से बचने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना काफी जरूरी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर सकते हैं, जिन्हें खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

विटामिन-सी युक्त फूड्स 

विटामिन-सी इम्युनिटी बूस्टर के रूप में जाना जाता है। इसके लिए आप अपनी डाइट में विटामिन-सी युक्त फूड्स संतरा, नींबू, आंवला, अमरूद और कीवी जैसे खट्टे फल शामिल कर सकते हैं, जिससे आप सर्दियों में होने वाले मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं।

शकरकंद 

स्वाद से भरपूर शकरकंद सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है जो तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है। यह बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटेशियम से भी भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाने में मददगार है, इसके अलावा शकरकंद खाने से पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है।

---विज्ञापन---

अंडे

अंडे प्रोटीन का समृद्ध स्रोत है। यह हेल्दी डाइट का अहम हिस्सा माना जाता है। इसमें अमीनो एसिड भी पाया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। अगर आप रोजाना अपने आहार में 1-2 अंडे खाते हैं, तो इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है।

नट्स

पोषक तत्वों से भरपूर नट्स रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। सर्दियों में आप अपनी डाइट में अखरोट, बादाम, किशमिश आदि शामिल कर सकते हैं। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, फोलिक एसिड, नियासिन और विटामिन-ई जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको कई समस्याओं से बचाने में मदद करेंगे।

हल्दी वाला दूध

आपने बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि हल्दी वाला दूध पीने से व्यक्ती बीमारियों से कोसों दूर रहता है। आप सर्दियों में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध जरूर पिएं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 24, 2023 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें