---विज्ञापन---

हेल्थ

बिहार के सीतामढ़ी में निकले 7400 HIV Positive मरीज, यहां जानिए एड्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है

AIDS Symptoms In Hindi: एड्स के बढ़ते मामलों के बीच यह जानना और समझना जरूरी है कि एड्स क्या है, यह कैसे फैलता है और किस तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को एड्स हो सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 11, 2025 15:21
AIDS HIV Positive
एड्स के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

AIDS Ke Lakshan: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) इलाके से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सीतामढ़ी में 7400 लोग HIV पॉजीटिव पाए गए हैं. यह संख्या साल 2012 से लेकर साल 2025 तक की है. वहीं, पूरे बिहार की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक बिहार में इस समय HIV Positive मरीजों की संख्या 97,046 है. यह आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं. राज्य में एचआईवी पॉजीटिव मरीजों में ना केवल वयस्क और यह कैसे फैलता है जानिए यहां.

AIDS और HIV क्या है

AIDS यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम HIV यानी ह्यूमन डेफिशिएंसी वायरस के कारण होने वाली बीमारी है. एचआईवी पॉजीटिव होने का मतलब है कि व्यक्ति के शरीर में यह वायरस जा चुका है और इसकी पहचान करके सही समय पर इलाज ना किया जाए तो इससे एड्स हो सकता है. एचआईवी कभी ना ठीक होने वाला वायरस है लेकिन इसे मैनेज करते हुए इसके साथ लंबे समय तक जिया जा सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Brain Tumor का पहला लक्षण क्या होता है? मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कैसे पता चलेगा कि सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर है

एड्स कितने दिन में पता चलता है?

---विज्ञापन---

एचआईवी पॉजीटिव होने के बाद अगले 2 से 4 हफ्तों में शरीर पर एड्स के शुरुआती लक्षण नजर आने शुरू हो जाते हैं. इन लक्षणों की पहचान समय रहते करने पर एड्स को मैनेज किया जा सकता है.

HIV पॉजीटिव होने के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?

एचआईवी पॉजीटिव होने या एड्स होने के शुरुआती लक्षण (AIDS Early Symptoms) कुछ इस तरह के होते हैं –

  • इंफेक्शन के 2 से 4 हफ्तों में बुखार आ जाता है.
  • सिर में दर्द रहने लगता है.
  • शरीर पर कहीं भी रैशेज हो जाते हैं.
  • मसल्स और जोड़ों में दर्द रहने लगता है.
  • गले में खराश रहने लगती है और मुंह में छाले हो जाते हैं.
  • लिंफ ग्लैंड्स सूज जाती है, खासकर गले में ऐसा होता है.
  • दस्त लग सकता है.
  • बिना किसी वजह अचानक ही वजन कम होने लगता है.
  • खांसी आती है.
  • ठंडे पसीने आने लगते हैं.
  • शरीर में कमजोरी (Weakness) महसूस होती है.
  • त्वचा पर दाने निकलने लगते हैं.

एड्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है?

एचआईवी से संक्रमित या एड्स से पीड़ित व्यक्ति के संक्रमित बॉडिली फ्लुइड (Bodily Fluids) के संपर्क में आने पर एड्स होता है. ये फ्लुइड्स खून, सीमेन (Semen), वजाइनल फ्लुइड्स, ब्रेस्टमिल्क या रेक्टल फ्लुइड हो सकता है.

  • असुरक्षित सेक्स करने पर एड्स हो सकता है.
  • संक्रमित व्यक्ति के साथ ओरल सेक्स (Oral Sex) करने पर एड्स फैलता है.
  • संक्रमित व्यक्ति को जो सीरींज लगाई गई है अगर वही किसी दूसरे व्यक्ति को लगा दी जाए तो एड्स हो सकता है.
  • एड्स से पीड़ित मां से बच्चे को एड्स हो सकता है. यह जन्म के दौरान या स्तनपान से हो सकता है.

किन चीजों से AIDS नहीं फैलता है

एड्स से संक्रमित व्यक्ति को किस (Kiss) करने पर, उसके साथ बैठकर खाना खाने पर, हाथ मिलाने पर, एक ही घर में रहने पर या फिर खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति को एड्स नहीं होता है.

क्या एचआईवी पॉजिटिव सामान्य जीवन जी सकते हैं?

अगर व्यक्ति को एकबार एचआईवी हो जाए तो व्यक्ति उम्रभर इससे संक्रमित रहता है. एचआईवी या एड्स से पूरी तरह छुटकारा नहीं पाया जा सकता है लेकिन व्यक्ति इसके साथ जीना सीख लेता है. एड्स होने पर व्यक्ति अलग-अलग बीमारियों का शिकार होने लगता है और इसमें इन बीमारियों को ठीक करने की दवा खाई जाती है लेकिन एड्स का कोई इलाज नहीं है. अगर ट्रीटमेंट (AIDS Treatment) सही तरह से करवाया जाए तो व्यक्ति सामान्य लोगों की तरह ही जीवन व्यतीत करने की कोशिश कर सकता है.

यह भी पढ़ें – कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिनों तक ब्लीडिंग होती है? डॉक्टर ने बताया Copper T लगाने के बाद खून आना नॉर्मल है या नहीं

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 11, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.