---विज्ञापन---

हेल्थ

आप कब्ज के लिए ईसबगोल कैसे लेते हैं? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया Isabgol का किस तरह सेवन करने पर मल होगा तुरंत साफ

Isabgol For Constipation: आयुर्वेदिक डॉक्टर मनीषा मिश्रा से जानिए कब्ज हो तो ईसबगोल का किस तरह सेवन करना चाहिए. एक्सपर्ट ने बताया किस चीज के साथ ईसबगोल मिलाने पर दिखता है सबसे अच्छा असर.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 28, 2025 13:34
Isabgol For Constipation
ईसबगोल लेने का सबसे अच्छा समय क्या है?

Isabgol Benefits In Constipation: ईसबगोल को फिलियम हस्क कहते हैं. आम भाषा में यह ईसबगोल की भूसी (Isabgol Ki Bhusi) कहलाती है. ईसबगोल नेचुरल सोल्यूबल फाइबर है जो बाउल मूवमेंट्स को रेग्यूलेट करता है. ईसबगोल गट माइक्रोबायोटा को सपोर्ट करता है और आंतों की सेल्स को भी इससे फायदा मिलता है. यह जेंटल बल्किंग एजेंट की तरह काम करता है और इसका सही तरह से सेवन किया जाए तो यह कब्ज (Constipation) की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में असरदार होता है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आयुर्वेदिक डॉक्टर मनीषा मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह ईसबगोल का सेवन करने पर कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. आप भी एक्सपर्ट का बताया यह नुस्खा आजमाकर देख सकते हैं.

कब्ज दूर करने के लिए कैसे लें ईसबगोल | How To Use Isabgol For Constipation

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि ईसबगोल का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह दस्त और कब्ज (Kabj) दोनों ही दिक्कतों में फायदा देता है. ईसबगोल में पानी मिलाया जाता है तो यह पानी को सोख लेता है. अगर आपको कब्ज है तो 10 ग्राम ईसबगोल यानी तकरीबन एक चम्मच भरकर ईसबगोल को आधा गिलास गर्म दूध या पानी के साथ मिलाएं और अच्छे से मिलाकर पी लें. आयुर्वेदिक डॉक्टर का कहना है कि इसे रात के समय पीकर सोएं. कब्ज की दिक्कत दूर हो जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी हैं ईसबगोल के फायदे

एसिडिटी – इसबगोल को ठंडे दूध में मिलाकर पी लिया जाए तो इससे एसिडिटी की दिक्कत दूर हो सकती है.
वजन कम करना – खाना खाने से आधा घंटा पहले हल्के गर्म पानी में एक चम्मच ईसबगोल मिलाकर पिया जाए तो इससे वजन कम होने में मदद मिल सकती है. ध्यान रहे इसका जरूरत से ज्यादा सेवन ना किया जाए.
दस्त की दिक्कत – कब्ज के अलावा दस्त की दिक्कत में भी ईसबगोल फायदेमंद होता है. एक चम्मच ईसबगोल को दही में मिलाकर खाने पर गट बैक्टीरिया दूर होते हैं और लूज मोशन रुक जाते हैं.
कॉलेस्ट्रोल कम करना – एक गिलास पानी में एक चम्मच ईसबगोल डालकर खाने के बाद पीने पर यह हाई कॉलेस्ट्रोल कम करने में असरदार हो सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? यहां जानिए स्टेज 1 माउथ कैंसर क्या है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 28, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.