---विज्ञापन---
सर्दियों में तो ठीक मगर क्या गर्मियों में भी पीना चाहिए गर्म पानी?
Drinking Hot Water In Summer: गर्म पानी सर्दी में पीना सभी ने सुना है और सब इसके फायदे जानते हैं, लेकिन क्या गर्मियों में भी गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं। अगर पीते हैं, तो क्या इससे सेहत को फायदा मिलता है। क्या गर्म पानी गर्मियों में पीना सेफ है? जानें

Drinking Hot Water In Summer: सर्दियों में गर्म पानी पीने की सलाह तो सभी देते हैं, लेकिन गर्मियों में भी अगर गर्म पानी पीना कोई आपको कह दे, तो यह बात अटपटी लग सकती है, लेकिन हकीकत यही है। गर्म पानी पीना सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है, लेकिन यह बोलने का मतलब ये नहीं है कि बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहीं बल्कि गुनगुने पानी को लेकर बता रहे हैं, जो सेहत के लिए सबसे अच्छी मेडिसिन होती है।
पाचन और शरीर के बेहतर काम करने के लिए बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स का सही बैलेंस की जरूरत होती है। कुछ ऐसी ही वजह हैं कि गर्म पानी पीना चाहिए और ये कई लाभ करता है। कुछ लोगों के लिए गर्मियों में गर्म पानी पीना एक पर्सनल चॉइस है। आइए जानें गर्म पानी गर्मियों में क्यों जरूरी है।
दूर होती है ये परेशानियां
कोविड, इन्फ्लूएंजा वायरस के जोखिम और लक्षणों को दूर करने के लिए मजबूत मेटाबॉलिज्म और इम्यूनिटी जरूरी होती है। सुबह-सुबह गर्म पानी पीने से शरीर में जमे विषैले पदार्थ बाहर करने में हेल्प मिलती है। इसके अलावा मौसमी फ्लू, सर्दी और खांसी से पीड़ित लोगों को तो दिन भर गुनगुने पानी को चाय की तरह चुस्की लेनी चाहिए।
वास्तव में, गर्म पानी पीने के लाभ और नुकसान पर आपके फिजिकल और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे अपनी आदतों में शामिल करें। ध्यान रखें कि बहुत गर्म पानी पीने से नुकसान भी हो सकता है। आयुर्वेद में, गर्म पानी में अगर आप थोड़ा नींबू या शहद मिला सकते हैं, तो मिलाकर पिएं, इससे भी सेहत को लाभ मिलता है।
Beat the summer heat and drink ample amount of water. Positive effects of water in the body. #ArogyaAndhra #SwasthaBharath #Health4All #SundayMotivation pic.twitter.com/rFzMdm6M7R
— ArogyaAndhra (@ArogyaAndhra) March 25, 2018
क्या-क्या फायदे मिलते हैं
- बॉडी डिटॉक्स होती है
- वजन घटाने में मददगार
- गर्म पानी से डाइजेशन अच्छा होता है
- ब्लड सर्कुलेशन में सहायता करता है
- इससे नहाने से शरीर में दर्द कम होता है
- सर्दियों में भी राहत मिलती है
- तनाव को कम करने में भी हेल्प मिलती है
- हाइड्रेटेड रहने का एक अच्छा तरीका है
ये भी पढ़ें- Corona जैसा एक और वायरस देश में फैला, एक महीने में मिले 2505 केस, अलर्ट हुई सरकार
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
न्यूज 24 पर पढ़ें हेल्थ, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।









