---विज्ञापन---

Uric Acid का बढ़ना किडनी के लिए खतरनाक! Expert से जानें बचाव के उपाय

High Uric Acid And Kidney Problems: शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना किडनी से जुड़ी बीमारियों की दस्तक भी दे सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय की मदद से इसे कम कर सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 8, 2024 21:54
Share :
high uric acid and kidney problems
Image Credit: Freepik

High Uric Acid And Kidney Problems: इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल की वजह से कई बीमारियों का शिकार ज्यादातर लोग गो जाते हैं। इनमें से एक है किडनी की परेशानी। ये समस्या यूरिक एसिड के बढ़ने से होती है। खान-पान या फिर खराब रुटीन होने से कुछ लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो जाती हैं और कुछ को ‘यूरिक एसिड’ की प्रॉब्लम होती है।

शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड के चलते स्ट्रोक, हार्ट की समस्या से लेकर अर्थराइटिस की बीमारी की वजह बन रहा है। खासकर सर्दियों में कम पानी पीने से और हाई प्रोटीन डाइट होने की वजह से यूरिक एसिड ज्यादा होने का जोखिम बढ़ता है, जो कंट्रोल ना किया गया तो किडनी फेलियर तक हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि रोजाना अच्छी डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। ताकि सेहत ठीक रहे और आप कई बीमारियों से बचे रह सकें। Dr. JP Agarwal (Agarwal Medi Care Centre Bazaria, Ghaziabad) ने इसपर कुछ जरूरी जानकारी साझा की-

---विज्ञापन---

यूरिक एसिड को कैसे करें कंट्रोल

सेब का सिरका

कुछ भी खाने के बाद 1 चम्मच सेब का सिरका पी सकते हैं। इससे भी बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम हो सकता है।

---विज्ञापन---

यूरिक एसिड से किडनी पर कैसे हो सकता है बुरा असर, जानें इस Video में-

लौकी का जूस

लौकी को उबालें और इसके पानी को हल्का नमक डालकर सेवन कर सकते हैं।

हरी सब्जियों का सेवन

सर्दियों में खूब हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए

अजवाइन का सेवन

अजवाइन खाने से आपका बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम करने में मदद करता है। अजवाइन का पानी पीने से बढ़े हुए यूरिक एसिड के लेवल को कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एनर्जी से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक मोरिंगा के जानें हेल्थ बेनिफिट्स 

अलसी का सेवन

रोजाना खाना खाने के आधे घंटे बाद 1 चम्मच अलसी को चबा चबाकर खाएं। इससे भी यूरिक एसिड का लेवल कम करने में हेल्प मिलेगी।

Uric Acid बढ़ने से कितनी समस्या होती है, जानें Dr. Santosh Kumar की Video में-

यूरिक एसिड में न खाएं ये चीजें

  • दाल
  • दूध और दूध से बनी चीजें
  • चीनी
  • अल्कोहल का सेवन
  • तली-भुनी खाने की चीजें
  • टमाटर

किडनी डैमेज होने से कैसे बचाएं

  • सुबह के समय नीम के पत्तों का 1 या आधा चम्मच रस पिएं।
  • शाम को पीपल के पत्तों का 1 चम्मच रस पिएं।

किडनी को कैसे रखें हेल्दी

गोखरू (एक छोटा सा पौधा) को पानी में उबालकर ठंडा करें और दिन में एक या दो बार इसके पानी का सेवन करें। इससे आप किडनी में पथरी के इंफेक्शन से बचाव कर सकते हैं। अगर आपको किडनी में पथरी की समस्या है, तो आप भुट्टे के बालों को पानी में उबालकर छानकर पिएं। इससे आपको किडनी स्टोन और यूटीआई इंफेक्शन भी दूर हो सकता है।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 08, 2024 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें