Glowing Skin Diet: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन का ख्याल रखना भी बहुत जरुरी होता है। क्योंकि कई बार धूल धूप और मिट्टी की वजह से स्किन का ग्लो कम हो जाता है। ऐसे में अक्सर लोग मेकअप और तरह-तरह की क्रीम और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका असर आपकी त्वचा पर उलटा भी होता है। लेकिन अगर आप अपनी त्वचा को हमेशा ग्लोइंग रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ सब्जियां अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
सब्जियों से मिलता है स्किन को फायदा
दरअसल सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर और स्किन के लिए जरूरी होते हैं। इसके अलावा हेल्दी सब्जियों का सेवन करने से हमें कई तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में कुछ सब्जियों का सेवन करना स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर कुछ सब्जियों के बारे में हम आपको बताते हैं। जो आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
और पढ़िए –हार्ट अटैक या एसिडिटी? अचानक सीने में दर्द उठे तो ये हो सकते हैं कारण
गाजर (Carrot for skin)
गाजर को स्किन के लिए सबसे शानदार फूड माना जाता है, क्योंकि इसमें स्किन को साफ और ग्लोइंग रखने वाले सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। बताया जाता है कि गाजर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की वजह से शरीर के सभी खराब तत्व बाहर निकल जाते हैं, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो दिखता है। ऐसे में अगर आप अपनी डाइट में गाजर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका आपको फायदा होगा।
टमाटर (Tomato for skin)
सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। क्योंकि टमाटर की सब्जी भी बनती है और इसे सलाद के तोर पर भी खूब खाया जाता है। टमाटर स्किन के लिए भी सबसे शानदार फूड माना जाता है। क्योंकि टमाटर में क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की झुर्रियों सहित कई समस्याओं को दूर करता है। टमाटर का सेवन करने से स्किन ग्लोइंग बनती है। इसलिए अच्छी स्किन के लिए टमाटर खाने की सलाह दी जाती है।
चुकंदर (Beetroots for skin)
चुकंदर का इस्तेमाल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। त्वचा में खराब तत्व जैसी सभी समस्याओं से चुकंदर निजात दिलाता है। खास बात यह है कि चुकंदर का सेवन कनरे से चेहरे पर ग्लो भी आता है। ऐसे में अच्छी स्किन के लिए चुकंदर का सेवन करने की सलाह दी जाती है। चुकंदर को सलाद या जूस के तौर पर लिया जा सकता है।
और पढ़िए –Milk and Raisins: एक गिलास दूध में मिलाएं इतनी किशमिश, मिलेंगे गजब के फायदे
करेला (Bitter Gourd for skin)
करेला वैसे तो खाने में भले ही कड़वा लगता है, लेकिन अगर आप अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत रखना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार फूड होता है। क्योंकि करेला खाने से शरीर का खून साफ होता है। जबकि स्किन बी हेल्दी बनती है। ऐसे में आप करेले का जूस या फिर सब्जी के तौर पर खा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को भी जबरदस्त फायदा होगा।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें