---विज्ञापन---

Video: डायबिटीज को करेंगे जड़ से खत्म करेगा! डॉ. अरविंद का नुस्खा

Diabetes Controlling Tips: शुगर की बीमारी क्यों इन दिनों लोगों और युवाओं में कॉमन हो गई है। डॉक्टर अरविंद बताते हैं कि इसका सबसे बड़ा कारण होता है अपच की समस्या। यह ऐसी हेल्थ प्रॉब्लम है, जो आमतौर पर लोगों में पाई जाती है और शुगर की समस्या को बढ़ावा देता है।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jun 20, 2025 09:21
Share :

Diabetes Controlling Tips: डायबिटीज की बीमारी इन दिनों लोगों में बहुत आम हो गई है। इस रोग को पहले बूढ़ें लोगों की बीमारी माना जाता था, मगर अब यह युवाओं में भी होने लगी है। शुगर हाई होने के कारणों में ओबेसिटी, अनिद्रा और असंतुलित खानपान शामिल है। मगर इसके अलावा, जो सबसे बड़ी वजह है युवाओं में शुगर की वह अपच है। डॉक्टर अरविंद बताते हैं कि आजकल लोग खान-पान को सही से नहीं रखते हैं। हमारा खाने का समय कब होता है और हम कब खाते हैं, यह सब गड़बड़ाया हुआ रहता है। हम किस तरीके से खा रहे हैं, वह भी जरूरी है क्योंकि इन सब कारणों से अपच होती है। अपच से गैस, एसिडिटी और कब्ज की समस्या बढ़ जाती है।

कैसे पाएं छुटकारा?

डॉक्टर बताते हैं कि ये योगासनों की मदद से फैट कम किया जा सकता है, जो शुगर को भी नियंत्रित रखता है।

---विज्ञापन---

मंडूकासन, जिसे फ्रॉग पोज भी कहते हैं। इसमें हमें अपने शरीर को मेंढ़क की तरह मोड़ना होता है और अपनी मुठ्ठी को बंद करना होता है। इसमें वज्रासन की तरह ही बैठना होता है और दोनों हाथों की मुठ्ठी को नाभी पर रखना होता है। इसके बाद आपको पेट को नीचे की ओर दबाना है और अपने सिर को ऊपर की तरफ ही रखना है। ये शुगर को कंट्रोल करने में सबसे असरदार माना जाता है। इसके रोजाना 5-5 राउंड दो बार करें।

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2025: फोकस को बढ़ाने के लिए करें ये 3 योगासन, जानें एक्सपर्ट की राय

---विज्ञापन---
First published on: Jun 20, 2025 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें