Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर घुलने की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है। पिछले 2 दिन 25 और 26 अक्टूबर को राजधानी का AQI कम रहा, मगर आज 27 अक्टूबर की सुबह एक बार फिर धुएं की चादर से दिल्ली ढकी हुई है। आज दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच चुका है। यह प्रदूषण हर किसी को हानि पहुंचा रहा है। जहां एक तरफ लोग फेफड़ों, त्वचा, गले और आंखों के संक्रमण से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गर्भवती महिलाओं के लिए भी ये हवा किसी जहर से कम नहीं है। पॉल्यूशन बुरी तरह से गर्भवती महिला और उसके शिशु को नुकसान पहुंचा रहा है। आइए जानते हैं इससे बचाव के तरीके।
ये भी पढ़ें- 30 दिनों में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल होगा कम! आज से ही डाइट में शामिल करें ये 5 Seeds
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, डॉ. गंधाली देवरुखकर, जो एक मशहूर गायनिक हैं, उन्होंने उनकी टीम से बात करते हुए बताया कि यह प्रदूषण भ्रूण और मां दोनों के लिए जोखिम भरा है क्योंकि इस वक्त दिल्ली की हवा में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) और सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) जैसे प्रदूषक मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi | AQI around ITO and surrounding areas recorded 361, categorised as ‘Very Poor’ according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/6lnHwxWNtA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 27, 2024
बच्चे पर असर
कुछ रिसर्चों में इस बात का पता चला है कि वायु प्रदूषण के संपर्क में आने वाली गर्भवती महिलाओं में कम वजन वाले बच्चे, समय से पहले जन्म और बेबी की ग्रोथ में देरी जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। क्योंकि प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण फेफड़ों में प्रवेश करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं, जिससे संभावित रूप से सूजन हो सकती है और भ्रूण को ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। शिशु के ब्रेन का विकास भी धीमा हो सकता है। इसके अलावा, गर्भवती मां को अस्थमा और हाई बीपी की समस्या हो सकती है, जो आगे चलकर गंभीर हो सकती है।
बचाव के उपाय
- घर से बाहर जाने से बचें, खासतौर पर सुबह और शाम के समय।
- अगर बाहर जा रही हैं तो N95 मास्क पहनें।
- घर में एक्सरसाइज करें।
- घर के अंदर धुआं ना भरने दें, इसके लिए खिड़की-दरवाजों को बंद रखें।
- खूब पानी पिएं।
- घर में एयर प्यूरिफायर लगवाएं।
- अच्छा खाना खाएं।
ये भी पढ़ें- मशरूम में छुपे हैं कई राज, कोलेस्ट्रॉल से लेकर कैंसर के खतरे को करता है कम
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।