---विज्ञापन---

हेल्थ

बीजेपी का आरोग्य मंदिर मोहल्ला क्लीनिक से कैसे अलग? किन-किन बीमारियों का मिलेगा इलाज

Ayushman Arogya Mandir In Delhi: दिल्ली में 24 जुलाई को आरोग्य मंदिर के 34 नए सेंटर्स का उद्घाटन किया जाने वाला है। आरोग्य मंदिर क्या है, ये कैसे आम लोगों को सेवाएं देगा, और दिल्ली में कहां-कहां खुलेंगे ये सेंटर्स, जानिए सबकुछ इस रिपोर्ट में।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jul 22, 2025 11:48

Ayushman Arogya Mandir In Delhi: 24 जुलाई को दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में शहर को 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) मिलने वाले हैं। ये सेंटर्स सिर्फ इमारतें नहीं हैं, इन्हें केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इलाज मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से लाभार्थियों को जरूरत पड़ने पर 5 लाख तक का बीमा भी मिल सकेगा। दिल्ली में खुलने वाले ये स्वास्थ्य केंद्र सभी 11 जिलों में स्थित होंगे। बता दें कि इन सेंटर्स की शुरुआत मोहल्ला क्लीनिक के स्थान पर की जा रही है। आइए जानते हैं इन सेंटर्स के बारे में।

आरोग्य मंदिर क्या है?

आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किए गए जन स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र है जिनका नाम ‘आरोग्य मंदिर’ कहा जाता है। यह एक नए तरह का हेल्थ वेलनेस सेंटर है, जहां लोगों को न केवल इलाज मिलेगा बल्कि बीमारियों की रोकथाम, जांच, परामर्श और मुफ्त दवाओं से जुड़ी सेवाएं भी मिलेंगी। इन सेंटर्स का मुख्य उद्देश्य है लोगों को बीमारी के पहले ही जागरूक और स्वस्थ करना। आरोग्य मंदिर की मदद से शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ती, सुलभ और अच्छी गुणवत्ता के साथ प्राइमेरी हेल्थ सर्विस प्रोवाइड की जा सके।

---विज्ञापन---

कैसे काम करेंगे ये सेंटर्स?

आरोग्य मंदिर में सेवाएं सभी वर्ग के लोगों को मिलेंगी। ये स्वास्थ्य केंद्र हफ्ते के छह दिन खुलेंगे। इलाज करवाने के लिए मरीज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जा सकते हैं। इन केंद्रों में सभी सामान्य बीमारियों का इलाज होगा तथा मरीजों को जरूरत पड़ने पर बड़े अस्पतालों में रेफर भी किया जाएगा। हर केंद्र में कम से कम 1 एमबीबीएस डॉक्टर, 1 फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य सहायक कर्मचारी होंगे। डॉक्टरों की भर्ती के लिए दिल्ली के राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए डॉक्टरों का चुनाव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- रेबीज को लेकर WHO की गाइडलाइन, कुत्ते के काटने के बाद तुरंत करें ये काम; नहीं होगा इंफेक्शन

---विज्ञापन---

किन बीमारियों का इलाज होगा?

यहां कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिनमें ये शामिल हैं:

  • प्रेग्नेंसी और डिलीवरी की सेवा।
  • नवजात शिशुओं से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं।
  • फैमिली प्लानिंग और गर्भनिरोधक सेवाएं।
  • कम्यूनिकेबल डिजीज जिनमें मलेरिया, टीबी और HIV के टीकाकरण की सेवा भी शामिल है।
  • कैंसर की स्क्रीनिंग।
  • सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल इंफेक्शन का इलाज और दवा मिलेगी।
  • बेसिक ओरल हेल्थ, आई केयर और मेंटल हेल्थ सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

दवाए मुफ्त मिलेंगी या नहीं?

यहां जन औषधि की सहायता से अब तक 105 दवाओं के मुफ्त प्रदान करने की सेवा है। साथ ही, OPD में डॉक्टर की पर्ची पर भी मुफ्त में मिलेंगी। इन पर्चियों में दवाओं के विवरण भी होंगे। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि आरोग्य मंदिरों के लिए 1400 नए स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती होगी।

लोगों को कैसे होगा लाभ?

इन आरोग्य मंदिरों की मदद से गरीब और ग्रामीण इलाकों में सभी लोगों को छोटे रोगों के लिए सस्ते में सुलभ इलाज मिलेगा। यहां वे कई प्रकार की दवाओं को भी निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। इन केंद्रों में जच्चा-बच्चा के लिए सभी सुविधाएं होंगी। ये लोगों के घरों के नजदीक स्थित हैं, इसलिए इलाज भी जल्दी मुहैय्या होगा। ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, शुगर और थायरॉइड जैसी बीमारियों के लिए जरूरी जांचें भी बिना खर्च के हो जाएंगी।

दिल्ली के कौन से 11 जिलों में खुल रहा आरोग्य मंदिर?

  • सेंट्रल दिल्ली में 3।
  • नई दिल्ली में 3 सेंटर्स।
  • साउथ-ईस्ट दिल्ली में 4।
  • वेस्ट दिल्ली में 4।
  • साउथ वेस्ट दिल्ली में 6 सेंटर्स।
  • नॉर्थ दिल्ली में 2।
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 2 सेंटर्स।
  • शाहदरा में 2 सेंटर्स।
  • साउथ दिल्ली में 2 सेंटर्स।
  • ईस्ट दिल्ली में 1।
  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 1।
  • सभी आरोग्य मंदिरों में 10 कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।

भविष्य के लिए कैसे सफल ये योजना?

आरोग्य मंदिर योजना मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है, जिसके तहत देश के सभी लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं अपने नजदीक मिल सके। 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को स्थायी, सस्ती और डिजिटल बनाने का एक प्रयास है। इस पहल से साबित होगा कि दिल्ली अब स्वास्थ्य सुरक्षा में अव्वल रहेगी, जहां हर नागरिक को दवाइयों, इलाज और लैब सेवा मुफ्त में मिलेगी।

ये भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ दिल की बीमारी से पीड़ित, जानिए हार्ट डिजीज के कारण और बचाव के तरीके

First published on: Jul 22, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें