---विज्ञापन---

हेल्थ

सर्दी जुकाम कम करने के लिए पी लिया ज्यादा पानी, 5 दिन रहना पड़ा अस्पताल

Lady nearly died after drinking too much water: डॉक्टरों के अनुसार अधिक पानी पीने से खून में सोडियम का लेवल असामान्य रूप से कम हो सकता है। सोडियम शरीर में पानी की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 19, 2024 17:15
Cold, Cold Treatment, fewer, Drink More Water, Women ICU
Cold, Cold Treatment, fewer, Drink More Water, Women ICU

Lady nearly died after drinking too much water: एक महिला ने सर्दी जुकाम जल्दी ठीक करने के लिए लगातार कई दिन 5 लीटर से ज्यादा पानी पिया। लेकिन ऐसा करना उसके लिए खतरनाक साबित हुआ, पानी उसके दिमाग में चढ़ गया। दरअसल, अधिक पानी पीने से उसे हाइपोनेट्रेमिया हो गया।

ज्यादा पानी पीने से महिला में दिखे ये लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार इसमें इंसान के खून में सोडियम का लेवल इतना कम हो जाता है कि वह बेसुध तक हो जाता है। जानकारी के अनुसार नॉर्मल इंसान के खून में सोडियम का लेवल 135 से 145 मिलीइक्विवेलेंट प्रति लीटर (mEq/L) होना चाहिए। लेकिन महिला के शरीर में ये 135 mEq/L से कम हो गया था। जिसके चलते महिला को समीप के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां 5 दिन वह आईसीयू में रही। बीमार होने से पहले उसे उल्टी, बेचैनी और हाई बीपी की शिकायत हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Viral Fever vs Dengue: हो रहा है बुखार-जुकाम? जानें वायरल फीवर और डेंगू के लक्षण और बचाव

डॉक्टर महिला की हालत देखकर चौंक गए

जानकारी के अनुसार ये मामला अमेरिका का है। यहां 41 वर्षीय नीना मुनरो को सर्दी जुकाम हुआ। डॉक्टरों ने उसे फ्लू की दवा दी और अगले कुछ दिन ज्यादा पानी पीने की सलाह दी। जल्दी ठीक होने के चक्कर में उसने अपनी शरीर की क्षमता से अधिक पानी पी लिया, जिससे वह एक दिन बदहवास होकर घर में गिर पड़ी। उसके पति ने सोचा की बुखार के कारण उसे कमजोरी हुई है। लेकिन जब वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने महिला की बेहोशी का कारण बताया।

---विज्ञापन---

क्या अधिक पानी पीने से हो सकती है मौत?

डॉक्टरों के अनुसार अधिक पानी पीने से खून में सोडियम का लेवल असामान्य रूप से कम हो सकता है। सोडियम शरीर में पानी की मात्रा को नियंत्रित करने, ब्लडप्रेशर, तंत्रिकाओं और मांसपेशियों को कंट्रोल करने के लिए महत्वपूर्ण है। चिकित्सकीय भाषा में इसे हाइपोनेट्रेमिया कहते हैं। ऐसा होने पर शरीर की नसों में और उनके आसपास पानी जम जाता है और समय से इलाज न मिलने इंसान मर भी सकता है।

ये भी पढ़ें: Ginger Benefits: पुरुषों के लिए 5 तरह से रामबाण है अदरक का इस्तेमाल, फायदे जान आप भी कहेंगे- वाह!

First published on: Oct 19, 2024 05:15 PM

संबंधित खबरें