---विज्ञापन---

Cardiac Arrest के लक्षण पुरुषों और महिलाओं में हैं अलग! जानिए अंतर से लेकर बचाव के तरीके

Cardiac Arrest Symptoms: कार्डियक अरेस्ट के लक्षण पुरुष और महिला दोनों में अलग-अलग होते हैं, जिनका वक्त रहते पता लगने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 23, 2023 18:54
Share :
cardiac arrest causes, male heart attack symptoms cardiac arrest symptoms in females, cardiac arrest vs heart attack, how to prevent cardiac arrest, biggest cause of cardiac arrest, what causes cardiac arrest in young adults, types of cardiac arrest, cardiac arrest symptoms in males, Heart Attack Symptoms, Heart Attack

Cardiac Arrest Symptoms in Males vs Females: कोरोना काल के बाद से आपने “कार्डियक अरेस्ट” से हुईं मौत की खबरें कई सुनी हुईं होंगी। ज्यादातर खबरों में व्यक्ति की जान जिम करते समय या वॉक करते समय या फिर बिना किसी लक्षण दिखे हुईं और उसकी वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। पिछले कुछ सालों से कार्डियक अरेस्ट के लक्षण भी बढ़ते जा रहे हैं। इसका कारण हमारी बदलती और बिगड़ती लाइफस्टाइल है। ऐसे में लोगों के बीच दिल से संबंधित रोग का खतरा बढ़ता जा रहा है और वो कब हार्ट के मरीज बन जाते हैं इसका पता सही समय पर डॉक्टर से संपर्क करके ही चल सकता है।

बात करें अगर कार्डियक अरेस्ट के लक्षण की तो इसे लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि ये पुरुष और महिला दोनों में अलग-अलग तरह से हो सकते हैं। दोनों में कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों की पहचान करना लेना सभी के लिए जरूरी है और इन लक्षण को जानकर डॉक्टर से संपर्क करना भी जरूरी होता है। आज हम आपको कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest Causes) के उन लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पुरुषों और महिलाओं में अलग होते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

Cardiac Arrest क्या है?

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण को जान लेने से पहले ये जानना जरूरी है कि ये आखिर है क्या? दरअसल, कार्डियक अरेस्ट एक तरह की दिल से जुड़ी गंभीर समस्या है। ऐसे परिस्थित में व्यक्ति के शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन का सप्लाई थम जाता है। डॉक्टर्स के अनुसार कार्डियक अरेस्ट के दौरान अचानक से दिल, ब्लड पंप करना रोक देता है और फिर शरीर के अन्य अंगों में रक्त और ऑक्सीजन जाना रुक जाता है और फिर कुछ ही मिनट में व्यक्ति की मौत हो सकती है।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में क्यों बढ़ती है सोरायसिस की समस्या? जानिए लक्षण, प्रकार और इलाज

Heart Attack से ज्यादा खतरनाक है Cardiac Arrest

आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि कार्डियक अरेस्ट एक तरह का हार्ट अटैक है। जबकि, ऐसा नहीं है हार्ट अटैक की तुलना में कार्डियक अरेस्ट को ज्यादा खतरनाक माना गया है। इस दौरान दिल की धड़कन बढ़ जाती है और ये 300 से 400 तक पहुंच जाता है। पुरुष और महिलाओं में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण भी अलग होते हैं।

Cardiac Arrest Symptoms in Males

  1. शरीर का बेजान हो जाना
  2. अचानकर सीने में दर्द उठना
  3. सांस लेने में समस्या होना
  4. जी मिचलाना
  5. अचानक से पसीना आना

Cardiac Arrest Symptoms in Females

  1. पेट में असहनीय दर्द होना
  2. जी मिचलाना या उल्टी होना
  3. सांस लेने में समस्या होना
  4. बेचैनी महसूस होना
  5. सीने में दर्द के साथ जलन महसूस होना
  6. बेहोशी होना या महसूस होना

ये भी पढ़ें- घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी हो सकते हैं Allergy के शिकार

तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी

अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण खुद में नजर आते हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ऐसे में आपको जल्द से जल्द कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। दिल के डॉक्टर से संपर्क कर आपका बेहतर इलाज हो सकेगा।

वीडियो से जानिए क्यों युवाओं में बढ़ रहा है Cardiac Arrest?

Disclaimer: हमारी ओर से इस खबर को सिर्फ जागरूक करने के लिए लिखा गया है। News24 इसे लेकर कोई दावा नहीं करता है। सेहत से संबंधित पढ़ने के बाद और उसे अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

 

First published on: Nov 23, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें