---विज्ञापन---

डराने वाली स्‍टडी! 5 साल भी नहीं जी पा रहीं 60% ब्रेस्‍ट कैंसर से पीड़ित मह‍िलाएं

Breast Cancer: आईसीएमआर और एनसीडीआईआर ने भारत में पहली बार 11 जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रियां (पीबीसीआरएस) में रजिस्टर्ड 17,331 ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित महिलाओं पर स्टडी की है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 10, 2024 11:15
Share :
Breast Cancer in women
Image Credit: Freepik

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद 10 में से 6 महिलाएं मरीज ही 5 साल तक जिंदा रहती हैं। हालांकि, यह स्थिति पूरे देश में एक जैसी बिलकुल भी नहीं है। हर राज्य में कैंसर पीड़ित महिलाओं के जिंदा रहने की औसत अलग-अलग है, जिसे लेकर एक्सपर्ट्स ने कैंसर स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंता भी जताई है। साल 2012 से लेकर 2015 के बीच रजिस्टर्ड इन मरीजों पर जून 2021 तक एनालिसिस किया गया, जिसमें पता चला कि देश में स्तन कैंसर की बीमारी का पता चलने के 5 साल तक महिलाओं के जीवित रहने की एवरेज रेट 66.40 % है, जो अलग-अलग राज्य में एक-दूसरे से अलग-अलग है।

अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जीवन

मेडिकल जर्नल अमेरिकन कैंसर सोसायटी में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, मिजोरम में 5 साल तक जीवित रहने की दर 74.9 %, अहमदाबाद में 72.7 %, कोल्लम 71.5 % और तिरुवनंतपुरम में 69.1 % हैं, जो नेशनल एवरेज से ज्यादा हैं। अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में केवल 41.9 % महिलाएं ही 5 साल तक जिंदा रह पाती है, जो देश में सबसे कम है।

---विज्ञापन---

Breast Cancer के Stages

ब्रेस्ट कैंसर के उपचार काफी आसान है, लेकिन अच्छे परिणाम तभी आते हैं, जब जल्द से जल्द जांच होती है।

---विज्ञापन---

Breast Cancer क्या है, जानें इसके कारण लक्षण और उपाय इस Video में-

Stage 1 Breast Cancer

Stage 1 ब्रेस्ट कैंसर में गांठ 2 cm से कम होती है, जिसका पता Mammography या Sonography से पता चलता है। इसके उपचार के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन और हार्मोनल थेरेपी दी जाती है। पहली स्टेज में 1 ब्रेस्ट कैंसर में सर्जरी(Surgery) और कीमोथेरेपी(Chemotherapy) 95% महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर को दूबारा होने से रोकने में मदद करती है।

Stage 2 Breast Cancer

Stage 2 ब्रेस्ट कैंसर में गांठ 2 cm से बड़ी होती है और वह बगल तक हो जाती है। 80% मरीजों में इसका इलाज किया जा सकता है। इसमें दवा या कीमो के द्वारा गांठ को छोटा करके सर्जरी, रेडिएशन दी जाती है।

ये भी पढ़ें- लगातार खांसी हो रही है! फ्लू, सर्दी, TB या Corona? किन लक्षणों से पहचानें

Stage 3 Breast Cancer

Stage 3 ब्रेस्ट कैंसर में गांठ 5 cm से बड़ा होती है, इसमें बगल या गले के यहां गांठ हो सकती है और 60% मरीजों में इसका उपचार किया जा सकता है। इसमें भी सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोनल थेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी से इलाज किया जाता है।

स्तन कैंसर के बाद बेहतर जीवन कैसे जिएं देखें Video में- 

Stage 4 Breast Cancer

Stage 4 ब्रेस्ट कैंसर में गांठ हड्डियों, फेफड़ों, लिवर और दिमाग में फैलता है। इसके लिए आज कल एडवांस ट्रीटमेंट से कंट्रोल में रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले डॉक्टर से बात करें।

ये भी पढ़ें- Sports Hernia बीमारी क्या है, जिससे पीड़ित हैं Surya Kumar Yadav

कब गंभीर हो सकता है Breast Cancer

AIIMS की Senior Dr. Neerja Bhatla ने बताया कि कई बार मरीज को कैंसर का पता काफी देर से चलता है या फिर पता लगने के बाद उपचार में देरी एक गंभीर परेशानी है। इसी तरह कई ऐसे मामले भी हैं, जिनमें इलाज के बाद भी कैंसर दूसरे अंगों को प्रभावित करने लगता है।

जरूरी है जागरूकता

Dr. Prashant Mathur, Director (NCDIR Delhi) का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए कैंसर को कंट्रोल करने के लिए कई नीतियों पर काम करना जरूरी है। इसके साथ ही समय पर जांच और उपचार को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Jan 10, 2024 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें