---विज्ञापन---

लगातार खांसी हो रही है! फ्लू, सर्दी, TB या Corona? किन लक्षणों से पहचानें

Cough Causes Flu, Cold,TB And Corona: अगर आपको सर्दी लगी है तो आपको खांसी होती है और नाक बहती है। इसके कई दिन बाद सिर में दर्द और फीवर भी होता है, लेकिन किन लक्षणों की मदद से पता करें कि ये फ्लू, सर्दी, टीबी या फिर कोरोना है?

Edited By : Deepti Sharma | Jan 10, 2024 06:05
Share :
what indicates cough causes ?
Image Credit: Freepik

Cough Causes Flu, Cold, TB And Corona: सर्दियों में सर्दी-जुकाम और खांसी होना नॉर्मल है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि ये सर्दी लगने से हुआ है या कोई फ्लू है या फिर टीबी का संकेत हो सकता है। क्योंकि अक्सर सभी कारणों में मरीज को बहती नाक, सिरदर्द, थकान, छींक आना और गले में खराश जैसी समस्याओं को झेलना पड़ता है। कैसे ये पता लगेगा कि आपको हो रही खांसी सर्दी-जुकाम है या फ्लू, टीबी या फिर कोरोना है?

खांसी होने के कारणों की पहचान करना जरूरी क्यों है  

---विज्ञापन---

लगातार खांसी होने का कारणों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अलग-अलग रेस्पिरेशन से जुड़ी बीमारियों के लक्षण के समान होते हैं। कोविड-19, इन्फ्लूएंजा, सामान्य सर्दी और टीबी सभी खांसी के साथ मौजूद हो सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण उन्हें अलग करने में मदद कर सकते हैं। क्योंकि कुछ लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं और कारण का पता लगाने के लिए जरूरी टेस्ट की जरूरत होती है।

कैसे पता करें कि आपको COVID-19, फ्लू या सर्दी है, जानें इस Video की मदद से-

---विज्ञापन---

कैसे दिखते हैं कोविड खांसी के लक्षण?

कोविड खांसी एक तरह से सूखी और लगातार होने वाली खांसी है। अन्य रेस्पिरेशन इंफेक्शन के विपरीत, इसमें कफ के उत्पादन की कमी हो सकती है। कोविड से जुड़ी खांसी परेशान करने वाली हो सकती है और गले के साथ-साथ छाती में समस्या पैदा करती है। इसके अलावा अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। कोविड से पीड़ित कई लोगों को बुखार महसूस होता है, जो हल्के से लेकर गंभीर तक भी हो सकता है। सांस की परेशानी सहित सांस से जुड़ी परेशानियां आम हैं। इसमें ज्यादा थकान अक्सर बताई जाती है। कोविड से जुड़ा एक असामान्य लक्षण टेस्ट या स्मेल का अचानक खत्म होना है। कोरोना के लक्षण आमतौर पर वायरस के संपर्क में आने के 2 या 14 दिन बाद दिखते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से नहीं मिल रहा छुटकारा? ये 10 घरेलू नुस्खे हैं कारगर

कैसी होती है फ्लू खांसी ?

फ्लू की वजह से सूखी या उत्पादक खांसी हो सकती है और यह अचानक काफी गंभीर हो सकती है। फ्लू से जुड़ी खांसी में कफ का उत्पादन शामिल हो सकता है। फ्लू के दौरान खांसी के साथ-साथ बुखार और शरीर में दर्द जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। बुखार फ्लू का एक मामूली लक्षण है, जिसके साथ अक्सर ठंड भी लगती है। शरीर में दर्द और मांसपेशियों में होने वाला दर्द इसकी खासियत है। इन्फ्लूएंजा संक्रमण के साथ सिरदर्द होना आम है। फ्लू के लक्षण आमतौर पर एक्सपोजर के कुछ दिनों के अंदर तेजी से विकसित होते हैं।

सर्दी-जुकाम है या FLU…कैसे पहचानें? जानें इस Video की मदद से-

सामान्य सर्दी होने पर खांसी के कैसे होते हैं लक्षण ?

सामान्य सर्दी से जुड़ी खांसी आमतौर पर हल्के से लेकर मध्यम होती है। खांसी से साफ़ या पीला कफ निकल सकता है। बंद नाक होना या नाक बहना एक सामान्य सर्दी का लक्षण है और यह खांसी बार-बार छींक आने, हल्के गले में खराश और हल्की थकान के साथ देखी जा सकती है। इन्फ्लूएंजा या कोरोना के मुकाबले थकान आमतौर पर कम गंभीर होती है। सामान्य सर्दी के लक्षण कुछ दिनों में धीरे-धीरे दिखते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में चाय-कॉफी नहीं ये 10 ड्रिंक्स करेंगी इम्यूनिटी बूस्ट

टीबी के दौरान खांसी कैसी होती है ?

टीबी की पहचान लगातार खांसी से होती है, जो तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक रहती है। कफ में खून आना टीबी का एक विशिष्ट लक्षण है। यह लगातार खांसी वजन घटाने के साथ होती है, जो टीबी वाले मरीजों में आम है। थकान और कमजोरी मौजूद हो सकती है और रात में ज्यादा पसीना आना भी एक लक्षण है। निम्न श्रेणी का फीवर या रुक-रुक कर होने वाला फीवर हो सकता है और सीने में दर्द महसूस हो सकता है। आमतौर पर टीबी के लक्षण हफ्तों या महीनों में धीरे-धीरे विकसित होते हैं।

कैसे रखें सावधानियां

खांसी की वजह चाहे जो भी हो, आपको सफाई और सतर्कता रखनी जरूरी है-

हाथ की सफाई करना

हाथों को बार-बार साबुन और साफ पानी से धोएं या हैंड सैनिटाइजर का यूज करें।

रेस्पिरेटरी हाइजीन रखना

खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल या अपनी कोहनी से ढकें।

सामाजिक दूरी रखना जरूरी है

बीमार लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें और ऐसी जगहों से जानें से बचें, जहां ज्यादा भीड़ है।

वैक्सीनेशन

वैक्सीन जरूर करवाएं, जिनमें इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 शामिल हैं।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 10, 2024 06:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें