---विज्ञापन---

हेल्थ

कहीं बेवजह बॉडी डिटॉक्स तो नहीं कर रहे आप? हो सकती हैं ये 5 गंभीर समस्या, डॉक्टर ने दी सलाह

Body Detox Side Effects: आजकल लोगों को खराब खान-पान की वजह से शरीर में कई परेशानियां होने लगती हैं। इसके लिए लोग डिटॉक्स करते हैं, जो एक ड्रिंक होती है। हालांकि, ये ड्रिंक हेल्दी होती है लेकिन क्या ये सबके लिए सही है? आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 23, 2025 11:02

Body Detox Side Effects: तकनीकी दुनिया में लोग सोशल मीडिया ट्रेंड्स को खूब फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया ट्रेंड्स में हेल्थ को सही रखने के लिए भी कई ट्रेंड्स वायरल होते हैं। डिटॉक्स ड्रिंक पीकर शरीर से टॉक्सिन्स को रिलीज करते हैं। हालांकि, ये कोई गलत प्रक्रिया नहीं है लेकिन सिर्फ दूसरों को देखकर या बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी फूड का सेवन या फिर ट्रिक्स को अपनाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे हमारी बॉडी पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव इंपैक्ट पड़ने लगते हैं। आइए जानें डिटॉक्स के बारे में ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

ट्रेंड देखकर बॉडी को डिटॉक्स न करें

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि सोशल मीडिया से सीखा इस ट्रेंड को अपनाने का भी अपना तरीका होता है। इसे बिना डॉक्टरी सलाह से करना आपके लिए बिल्कुल मुश्किल भी खड़ी कर सकता है। नोएडा के मदरलैंड अस्पताल की डॉक्टर शहनाज बानो कहती हैं कि बिना किसी जरूरत के डिटॉक्स नहीं होता है। ये सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए होता है, जो किसी विशेष परिस्थिति से गुजरते हैं। इन्हें भी डॉक्टर अपनी निगरानी में रखते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- मुंह से लगातार बदबू आना किस बीमारी का संकेत? जानिए 7 कारण और घरेलू उपाय

डिटॉक्स कब बनता है खतरनाक?

एक्सपर्ट बताते हैं कि अच्छी सेहत के लिए इसे अपनाना सही होता है लेकिन कई बार सिर्फ सोशल मीडिया पर देखने से लोग जूस और कैलोरी खाना बंद कर देते हैं जिस वजह से उनके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और पोटेशियम की कमी हो जाती है। कभी-कभी लोग बिल्कुल पानी नहीं पीते तो कई बार इतना पानी पी लेते हैं कि पेशाब में उनके शरीर के अच्छे गुण भी रिलीज हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

ओवर डिटॉक्स करने के नुकसान क्या है?

  • इम्यूनिटी कमजोर होना।
  • संक्रमण का खतरा बढ़ना।
  • पेट में गैस, एसिडिटी या कब्ज होना।
  • हार्मोनल इंबैलेंस।
  • नींद न आने की समस्या।
  • स्किन पर रूखापन और ड्राइनेस।
  • थकावट और शुगर का स्तर बिगड़ना।

किन लोगों को करना चाहिए डिटॉक्स?

डॉक्टर अरुण प्रसाद बताते हैं कि हर किसी के शरीर को डिटॉक्स की जरूरत नहीं होती है। कुछ परिस्थितियां जैसे कि ये:

  • जो लोग प्रदूषित इलाकों में रहते हैं।
  • प्रदूषण संबंधि कार्यक्षेत्र में लगे हों।
  • केमिकल या धूल-मिट्टी वाले काम करने वाले लोगों को डिटॉक्स करना चाहिए।
  • प्रोसेस्ड फूड्स का नियमित सेवन करने वालों को।
  • धूम्रपान और शराब बहुत ज्यादा पीना।
  • डिटॉक्स का सही तरीका क्या है?
  • अपनी डाइट में फलों को ज्यादा शामिल करें।
  • दाल, पनीर और अंडे खाएं, जो प्रोटीन का सोर्स है।
  • गर्मियों में नींबू पानी, नारियल पानी और 2 से 3 लीटर पानी पिएं।
  • प्राणायाम और वॉक भी जरूरी।

इन सभी काम को करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी डाइटिशियन से सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें- देश के युवाओं में बढ़ रहे सिर और गले के कैंसर के मामले, जानें लक्षण और बचाव

First published on: Aug 23, 2025 11:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.