Benefits of Saffron: केसर शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है, खास तौर पर सर्दियों में केसर का सेवन करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि केसर की तासीर गर्म होती हो जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद रहती है। केसर पुरुषों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, ऐसे में आज हम आपको केसर के कुछ ऐसे ही फायदे बताने जा रहे हैं।
पोषक तत्वों का खजाना होती है केसर
बता दें कि केसर शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन बता दें कि केसर में डेढ़ सौ से भी ज्यादा ऐसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। केसर में थायमिन, फोलेट, विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कॉपर जैसे गुण पाए जाते हैं, इसलिए यह हर वर्ग के लिए फायदेमंद होती है। केसर पुरुषों के लिए कुछ प्रमुख फायदे देती है, हालांकि केसर दुनिया के सबसे मंहगे मसालों में से एक है, लेकिन सेहत के लिए कई बार महंगाई से समझौता नहीं करना चाहिए।
केसर से शरीर में कमजोरी नहीं आती
आज की कामकाजी लाइफ में शरीर में कमजोरी होना एक बड़ी समस्या बन गई है, ऐसे में शारीरिक कमजोरी और थकावट को दूर करने के लिए हमें कुछ ऐसी चीजें लेनी चाहिए, जो शरीर को मजबूत रखने में मदद कर सकें। केसर का इस्तेमाल आपको ऐसी ही परेशानियों से बचा सकता है। क्योंकि केसर में शक्तिवर्धक तत्व होते हैं, जो पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, इसके अलावा आपको लगातार थकावट होने की समस्या है तो केसर के इस्तेमाल से यह समस्या दूर हो सकती है।
और पढ़िए –Morning Foods: सुबह जरूर खाना चाहिए ये चार फूड्स, बनेगी सेहत, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
लगातार काम और व्यस्त लाइफ की वजह से पुरुषों में तनाव और डिप्रेशन होना एक आम बात हो गई है, स्ट्रेस और डिप्रेशन की वजह से पुरुषों में यौन इच्छा की कमी भी आ जाती है, जिससे आपका कही मन नहीं लगता है। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए पुरुषों को केसर का इस्तेमाल करना चाहिए, आप रात में दूध में केसर मिलाकर पी सकते हैं, इससे आपकी यौन इच्छा अच्छी होती है, जबकि स्पर्म क्वालिटी और काउंट भी बढ़ाने में यह मदद करता है। इसलिए पुरुषों को दूध के साथ केसर का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
अनिद्रा नहीं होती
आजकल अनिद्रा यानि नींद नहीं आना भी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, लेकिन अगर आप दूध में केसर मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे आपको अनिद्रा से राहत मिलेगी। क्योंकि रिसर्च के अनुसार केसर में पाए जाने वाले क्रोसीन नींद बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे आपको नींद अच्छी आती है और अनिद्रा की समस्या दूर होती है।
चेहरा चमकदार रहता है
स्किन की समस्याएं भी आज के वक्त में एक आम समस्या बनती जा रही है, लेकिन केसर स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती है, अगर आप केसर को चंदन में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे आपका चेहरा ठीक होगा और स्किन की समस्याएं नहीं होगी।
Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें