Adult Content Side Effects: हमारी कोई भी आदत अगर लत में बदल जाए तो ये हानिकारक साबित हो सकता है। कुछ लत हमारे शरीर के लिए नुकसानदाय हो सकता है। इनमें से एक अश्लील फिल्मों को देखने की लत है। अगर आप एडल्ट मूवीज देखते हैं तो इसे देखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर इसकी लत आपको लग चुकी है तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ता है। समय के साथ आप इस पर इतने निर्भर हो जाते हैं कि इसका असर आपकी रोजमर्रा की गतिविधियों पर भी दिखने लगता है। इंटरनेट के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के कारण लोगों में एडल्ट फिल्म देखने की आदत विकसित होना काफी आम बात है।
भले ही कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि अकेले एडल्ट फिल्में देखना ठीक है लेकिन अगर आप एडल्ट कंटेंट या फिल्म देखने के आदी हैं तोयह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। आइए जानते हैं एडल्ट फिल्में देखने के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
एडल्ट एडल्ट फिल्में देखने के नुकसान
यौन स्वास्थ्य प्रभावित होता है- यदि आप बहुत अधिक एडल्ट कंटेंट देखते हैं, तो यह आपके यौन स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव डालता है। इसके कारण आपको नपुंसकता, यौन संतुष्टि में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा इससे आपका भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।
ये भी पढ़ें- मेंटल हेल्थ को न करें इग्नोर, युवाओं को सुसाइड करने से ऐसे रोकें
स्वास्थ्य प्रभावित होता है- एडल्ट फिल्म देखने से शरीर में सेरोटोनिन और डोपामाइन रिलीज होता है, जो वर्कआउट के दौरान रिलीज होता है। ऐसे में बिना एक्सरसाइज के एडल्ट कंटेंट देखने से शरीर में हैप्पी केमिकल्स पैदा होने लगते हैं, जिससे वर्कआउट के प्रति हमारा आकर्षण कम हो जाता है। ऐसे में शारीरिक गतिविधि की कमी स्वास्थ्य पर असर डालती है।
रिश्तों को नुकसान पहुंचता है- ज्यादा एडल्ट कंटेंटदेखने वाले लोगों में उदासीनता भी बढ़ती है। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसे कंटेंट ज्यादा देखने से व्यक्ति अपने पार्टनर से संतुष्ट नहीं हो पाता है, जिससे उनके बीच शारीरिक और भावनात्मक नजदीकियां कम हो जाती हैं। ऐसे में अक्सर लोग धोखेबाज होने लगते हैं। जिसके कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं।