---विज्ञापन---

ये हैं किडनी को फिट रखने के 5 टिप्स, हर तरीका है काफी जरूरी

Keep Kidney Healthy : किडनी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। कई बार जरा-सी लाइफस्टाइल की गड़बड़ी का असर किडनी पर साफ दिखाई देने लगता है। अगर इस पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो किडनी डैमेज भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि खानपान की आदतों में सुधार लाएं और दिन में कुछ देर एक्सरसाइज करें। जानें, किडनी को हेल्दी किस प्रकार रखें:

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 13, 2024 18:01
Share :
Kidney
किडनी को हेल्दी रखें

Keep Kidney Healthy : किडनी हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स का निर्माण करती है और ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करती है। साथ ही यह डिटॉक्सिफिकेशन का भी काम करती है यानी शरीर से विषाक्त पदार्थ यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है। शरीर अंदर से साफ रहे, इसके लिए जरूरी है कि किडनी हेल्दी रहे। अगर किसी को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और किडनी फेल होने की फैमिली हिस्ट्री है तो किडनी के डैमेज होने की आशंका ज्यादा होती है।

किडनी को फिट रखने के 5 टिप्स

1. पेनकिलर का ज्यादा इस्तेमाल न करें

अगर आप ज्यादा दवाएं या पेनकिलर इस्तेमाल करते हैं तो इससे किडनी डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। जिस बीमारी या दर्द के कारण पेनकिलर ले रहे हैं, उसका सही से इलाज कराएं।

---विज्ञापन---

2. अल्कोहल को कहें न

अगर आप अल्कोहल ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो इसे तुरंत रोक दें। अल्कोहल किडनी पर बहुत बुरा असर डालती है। दरअसल, अल्कोहल का ज्यादा सेवन करने से यूरिन के लिए बार-बार जाना पड़ता है। ऐसे में किडनी को भी अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है और किडनी के डैमेज होने की आशंका बढ़ जाती है।

3. शुगर-बीपी कंट्रोल में रखें

अगर आपको शुगर या बीपी है तो उसे काबू में रखें। इन्हें कंट्रोल में रखने के लिए डॉक्टर ने जो दवाई दी है, उसे सही समय और नियमित रूप से लें। रोज एक्सरसाइज करें। बेहतर होगा कि लाइफस्टाइल का शेड्यूल डॉक्टर से बनवाएं और उसी के अनुसार काम करें।

Kidney

किडनी को हेल्दी रखें

4. नमक की मात्रा कम करें

खाने में नमक की मात्रा कम करें। हर दिन 5 ग्राम यानी आधा छोटा चम्मच नमक काफी है। नमक से बीपी भी बढ़ता है और इसमें मौजूद सोडियम शरीर में पानी को भी जमा करके रख लेता है। इससे किडनी जो पहले से ही सही तरीके से काम नहीं कर रही, उस पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और वह ज्यादा खराब होने लगती है।

यह भी पढ़ें : इस देसी उपचार से किडनी हो सकती हैं स्वस्थ, बीमारियां रहेंगी दूर

5. पानी न ज्यादा न कम

दिन में पानी न तो कम पीएं और ही ज्यादा। किडनी को फिट रखने के लिए एक दिन में ढाई से 3 लीटर पानी पीएं। यह तब है जब किडनी सही से काम कर रही है। अगर किसी शख्स की किडनी खराब हो रही है और क्रिएटिनिन लेवल सामान्य से ज्यादा बढ़ जाए तो पानी की मात्रा कुछ कम कर दें।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2024 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें