---विज्ञापन---

हेल्थ

21 द‍िन शराब नहीं प‍िएंगे तो क्‍या होगा? जानिए दारू छोड़ने के बाद शरीर में क्या होता है

Effects Of Not Drinking Alcohol: जिस व्यक्ति को आयदिन शराब पीने की आदत हो अगर वह कुछ दिनों तक शराब का सेवन छोड़ दे तो इससे सेहत पर क्या असर होता है? यहां जानिए 21 दिन तक शराब छोड़ने पर सेहत पर कौन से बदलाव नजर आते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 21, 2025 08:32
Alcohol
शराब छोड़ने के बाद शरीर में क्या होता है? Image Credit - Pexels

Health Tips: बहुत से लोग लगभग हर दिन या हफ्ते में 2 से 3 दिन शराब पीने की आदत होती है. शराब (Alcohol) का जरूरत से ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक होता है और इसीलिए शरीब छोड़ने की सलाह दी जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है अगर आप 21 दिनों तक शराब नहीं पिएंगे तो इससे आपके शरीर में क्या बदलाव होगा? अगर नहीं, तो यहां जानिए 21 दिनों तक या लगभग एक महीने तक शराब (Sharab) ना पी जाए तो इससे शरीर पर कैसा असर होगा और कौन से बदलाव नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें – कोलेस्ट्रॉल कम करने का रामबाण इलाज क्या है? न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा यह सफेद चीज Bad Cholesterol को निकाल देगी शरीर से बाहर

---विज्ञापन---

21 दिन शराब नहीं पिएंगे तो क्या होगा

लिवर रिपेयर – ज्यादा शराब पीने से लिवर डैमेज होने लगता है. ऐसे में अगर आप 21 दिनों तक शराब नहीं पिएंगे तो इसका फायदा आपके लिवर को मिलेगा. शराब ना पीने पर लिवर डैमेज रिपेयर (Liver Damage Repair) होने लगता है.

वजन कम होने में असर – शराब का सेवन वजन बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में शराब ना पी जाए या शराब पीना छोड़ दिया जाए तो इससे वजन कम होने में असर दिख सकता है.

---विज्ञापन---

नींद की क्वालिटी – 21 दिन शराब ना पीने पर आपको नींद क्वालिटी बेहतर होती नजर आ सकती है. लोगों को लगता है कि शराब पीने से अच्छी नींद आती है लेकिन होता इससे बिल्कुल उलट है. शराब पीने पर तुंरत नींद आ सकती है लेकिन आधी रात में नींद खुल भी सकती है. वहीं, शराब का सेवन छोड़ दिया जाए तो लंबी और गहरी नींद लेने में मदद मिलती है.

ब्रेन पावर बढ़ना – शराब पीना छोड़ने पर ब्रेन पावर बूस्ट हो सकती है. शराब का सेवन मेमोरी पर नकारात्मक असर डालता है. ऐसे में ब्रेन हेल्थ अच्छी रखने के लिए शराब का सेवन छोड़ा जा सकता है.

प्रोडक्टिविटी बढ़ती है – शराब छोड़ने पर व्यक्ति की एनर्जी बढ़ती है, शरीर पहले से ज्यादा स्वस्थ रहता है और इससे प्रोडक्टिविटी में इजाफा होता है सो अलग.

एकदम से शराब छोड़ने पर क्या होता है

  • अगर एकदम से शराब का सेवन छोड़ दिया जाए तो इससे सिर में दर्द हो सकता है.
  • जिस व्यक्ति को हर दिन शराब पीने की आदत हो अगर वह कुछ दिन शराब ना पिए तो ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ा हुआ नजर आ सकता है.
  • पेट खराब रहने की दिक्कत हो सकती है, जी मितलाता है और उल्टी हो सकती है.
  • एंजाइटी की दिक्कत हो सकती है. इससे नींद से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें – 1 दिन में कितनी चाय पीनी चाहिए? डॉक्टर ने बताया दूध वाली चाय ज्यादा पीने के क्या नुकसान होते हैं

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 21, 2025 08:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.