Skin Care Tips: हर दिन आपकी त्वचा को धूल, गर्मी, तनाव और रातों की नींद खराब होने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदूषण, यूवी किरणों और नेचर के तनावों के संपर्क में आने से समय से पहले बुढ़ापा, रूखापन या मुहांसे हो सकते हैं। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, त्वचा की देखभाल की अनदेखी इन समस्याओं को और भी बढ़ा देती है। वहीं, अगर ऐसा लंबे समय तक होता है, तो इसे आपकी स्किन की नमी खत्म हो जाती है और अन्य समस्याएं भी बढ़ जाती है। इसलिए त्वचा की उचित देखभाल बहुत जरूरी होती है। इसके लिए आप अपनी डाइट में कुछ मसालों को शामिल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर हैं।
दालचीनी
दालचीनी स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। इस मसाला में एंटी इंफ्लेमेटरी होते हैं, जो स्किन के रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं और ये ब्लड फ्लो को भी बढ़ाते हैं। दालचीनी को आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं आप चाहें तो इसे आप किसी फूड के मिलाकर खा सकते हैं या फिर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चुटकी पिसी हुई दालचीनी को शहद के साथ मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी से साफ कर लें।
ये भी पढ़ें- खांसी कब देती हैं फेफड़ों की गंभीर बीमारी का संकेत! जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
हल्दी
हल्दी अपनी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जानी जाती है। हल्दी उन मसालों की लिस्ट में सबसे ऊपर है जो त्वचा की समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकते हैं। ये रेडनेस को दूर करने, काले धब्बों को हल्का करने और आमतौर पर त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करती है। इसे आप दूध या सब्जी के साथ मिलाकर खा सकते हैं या फिर चेहरे पर लगाने के लिए दही में मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं।
काली मिर्च
काली मिर्च में पिपेरिन होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट तत्व है। ये त्वचा को डिटॉक्स करने और त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करती है। काली मिर्च को आप अपने मन पसंद खाने के साथ मिलाकर खा सकते हैं या फिर चेहरे पर लगाने के लिए पिसी हुई काली मिर्च को शहद या दही के साथ मिलाएं और इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर लगाने के 10 से 15 मिनट बाद धो लें। वहीं, अगर आपके चेहरे पर निशान या पिंपल्स हैं तो इसका इस्तेमाल न करें।
ये भी पढ़ें- कैसे पहचानें वायरल बुखार के संकेत? डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।