Rohit Sharma Poor Form Test Cricket, IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप में अपने सेल्फलेस अप्रोच के लिए तारीफें बटोरने वाले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे हैं। उनकी पिछली 8 पारियों के आंकड़े बेहद खराब हैं। दो टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में और अब दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ, 4 मैचों की आठ पारियों में वह एक बार भी 40 रन तक नहीं पहुंच पाए हैं। यही कारण है कि अब फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके ऊपर जमकर निशाना साधा है। विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरे दिन की शुरुआत में ही रोहित को एंडरसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
रोहित का खराब फॉर्म चिंता का विषय
जेम्स एंडरसन की स्विंगिंग डिलीवरी का रोहित शर्मा के पास कोई जवाब नहीं था। वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में 14 रन पर उन्हें डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान ट्रोल होने लगे। कई लोगों का कहना है कि रोहित का फॉर्म लगातार खराब है और उन्हें उनके फैंस द्वारा डिफेंड किया जाता है। वहीं कई लोगों ने उनके सेल्फलेस अप्रोच पर ताना मारा।
https://twitter.com/trollpakistanii/status/1753998927421174194
Intent Merchant Rohit Sharma Is Finished 🤡. pic.twitter.com/fFaOcBQ4EP
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) February 4, 2024
गौरतलब है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित का जलवा बरकरार है और हाल ही में वह टी20 इंटरनेशनल में भी शतक लगाकर आए हैं। पर रेड बॉल फॉर्मेट में उनका फॉर्म चिंता का विषय है। जेम्स एंडरसन और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 6 बार आमना-सामना हुआ। इसमें से तीसरी बार एंडरसन ने रोहित का शिकार कर लिया।
Ageless Anderson bowls Rohit Sharma with a beaut 🤌#INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestsSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/YtdoXDCdA2
— JioCinema (@JioCinema) February 4, 2024
सोशल मीडिया पर उड़ा रोहित का मजाक
Rohit Sharma fans nowadays pic.twitter.com/6q8bMhPIps
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 4, 2024
Not The Greatest Of Sight 😡
India Needed Big One From Captain Rohit Sharma #INDvsENG #RohitSharma pic.twitter.com/f9hxsdoJlF
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) February 4, 2024
रोहित शर्मा का पिछली 8 पारियों में प्रदर्शन
- vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन टेस्ट- 5
- vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन टेस्ट- 0
- vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन टेस्ट- 39
- vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन टेस्ट- 16 नाबाद
- vs इंग्लैंड, हैदराबाद टेस्ट- 24
- vs इंग्लैंड, हैदराबाद टेस्ट- 39
- vs इंग्लैंड, विशाखापट्टनम टेस्ट- 14
- vs इंग्लैंड, विशाखापट्टनम टेस्ट- 13
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्या होगा एक और महामुकाबला? फाइनल में कैसे हो सकती है भिड़ंत
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live: जेम्स एंडरसन ने भारत को दिया डबल झटका, रोहित-यशस्वी दोनों आउट