कर्नाटक: कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। वह हर एक ट्रांजैक्शन पर 40 परसेंट कमीशन लेती है। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिरियूर, कर्नाटक में यह बात कहीं। राहुल गांधी ने कहा राज्य में 13 हजार प्राइवेट स्कूलों ने 40 परसेंट कमीशन दिया है। बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस समय कर्नाटक में हैं।
This battle between hatred & love is not new. This is the same battle that was fought by Basavanna ji, Narayana Guru ji & Ambedkar ji. It is the voice of these great leaders that is resonating. None of these leaders preached violence or hatred: Rahul Gandhi, in Hiriyur, Karnataka pic.twitter.com/GbEV7wOOAz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 10, 2022
आगे अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर केवल मैं ही नहीं कह रहा बल्कि इस पर खुद बीजेपी विधायक ने बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा बीजेपी विधायक ने खुद कहा है कि सीएम का पद 2500 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है।
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नौकरियों की बिक्री होती है। यहां पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद 80 लाख में बिकता है। सहायक प्राध्यापकों के पद बेचे जाते हैं। इंजीनियरिंग पोस्ट बिकती हैं। ये लोग (बीजेपी) जो कुछ भी बेच सकते हैं, वे बेचते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और प्यार के बीच यह लड़ाई नई नहीं है। यह वही लड़ाई है जो बसवन्ना जी, नारायण गुरु जी और अंबेडकर जी ने लड़ी थी। इन महान नेताओं की आवाज गूंज रही है। इनमें से किसी भी नेता ने हिंसा या नफरत का प्रचार नहीं किया।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें