नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 13 राज्यों में अपने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के प्रभारी की नई लिस्ट जारी की है।
लिस्ट में सबसे पहला नाम बिहार के प्रदेश प्रभारी का है। विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। बिप्लब कुमार देब को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं ओम माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि नितिन नवीन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावडेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, तरुण चुघ को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया।
सह-प्रभारी
बीजेपी ने प्रभारी के साथ सह-प्रभारी की लिस्ट भी जारी की है। सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार, विधायक नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, सांसद डॉ। राधामोहन अग्रवाल को केरल, पंकजा मुंडे और डॉ। रमाशंकर कठेरिया को मध्य प्रदेश, विजया राहटकर को राजस्थान, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल और रितुराज सिन्हा को नॉर्थ ईस्ट प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अभी पढ़ें – बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा विरोध की धमकी के बाद कुणाल कामरा का गुड़गांव शो रद्द
नीतीश कुमार ने फूंका बिगुल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है। नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होने बाद 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने के लिए नीतीश देश के कई नेताओं से मिल रहे हैं। नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान 10 विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। दिल्ली में अपने तीन दिनों के प्रवास के दौरान नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, सीपीएम महासचिव सीताराम यचुरी, सीपीआई के महासचिव डी राजा से मिले।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By