News Bulletin: सुप्रभात! आज आपका दिन शुभ हो। कल की बड़ी खबरों में नेपाल में एक बार फिर शनिवार को में 4.2 तीव्रता का आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किया गया। अब तक भूकंप से नेपाल में 157 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने फ्री राशन योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया है। एक खबर विश्व कप 2023 की जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को परास्त कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है। आइए! नजर डालते हैं कल की बड़ी खबरों पर…
नेपाल में आया 4.2 तीव्रता का आफ्टर शॉक
नेपाल में शुक्रवार रात को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। काठमांडू पोस्ट की मानें तो शनिवार को भी 4.2 तीव्रता का आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किया गया। अब तक भूकंप के कारण 157 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच खबर है कि इलाज के दौरान घायल हुए लोगों को भारत लाया जा सकता है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय के पूर्व विज्ञानी अजय पाॅल ने दावा किया कि हिमालयन क्षेत्र में अभी और झटके महसूस किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में और अधिक झटके आने वाले दिनों में महसूस किए जाएंगे। पाॅल ने बताया कि भारत में 8 की तीव्रता का भूकंप भी आ सकता है।
An Earthquake of Magnitude 3.6 strikes 169km NW of Kathmandu, Nepal: National Center for Seismology pic.twitter.com/fGhY5RvCdC
— ANI (@ANI) November 4, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी का ऐलान- 80 करोड़ गरीबों को मिलेगा फ्री अनाज
पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग और एमपी के रतलाम में रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शुरू हुई गरीबों को फ्री अनाज वाली स्कीम को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत कोविड के दौरान हुई थी। इसके बाद समय-समय पर इस योजना का अवधि सरकार बढ़ाती रही। अब सरकार ने इसे सीधा पांच साल के लिए बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में पिछले 3 साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
वैसे तो इस योजना का समय 1 महीने के बाद पूरा हो रहा है।
लेकिन मोदी का निश्चय है कि आने वाले 5 वर्ष के लिए इसे बढ़ाया जाएगा।
आने वाले 5 साल तक मेरे 80 करोड़ देशवासियों के… pic.twitter.com/CwJMZxQhoV
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 4, 2023
राजस्थान में कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी कर दी। इसमें दिलचस्प यह रहा कि अब तक पार्टी घोषित की गई 156 सीटों में से अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार रिपीट करती आई है। इस लिस्ट में पार्टी ने 1 मंत्री समेत 12 विधायकों के टिकट काटे हैं। इसके साथ ही पार्टी ने भरतपुर सीट रालोद के लिए छोड़ दी है। बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब भरतपुर सीट रालोद उम्मीदवार के लिए छोड़ी गई है।
Congress releases 6th list of 23 candidates for the upcoming election in Rajasthan pic.twitter.com/rqvQWFFHv2
— ANI (@ANI) November 4, 2023
विश्व कप में दिलचस्प हुई टाॅप-4 की जंग
विश्व कप में शनिवार को 2 मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य देने के बाद भी न्यूजीलैंड डकवर्थ-लुइस नियम की वजह से हार गया। ऐसे में टाॅप-4 की जंग बड़ी रोचक हो गई है। वहीं दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। पाकिस्तान की जीत के साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। पाकिस्तान का आखिरी मैच श्रीलंका से है। अभी उसके 8 प्वाइंट है।
एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार
बिग बाॅस विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप के जहर उपयोग करने का आरोप है। शनिवार को उन्हें राजस्थान की कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। कोटा पुलिस ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान रुटीन चैकिंग की जा रही थी। ऐसे में पंजाब नंबर की गाड़ी को रोका गया जिसमें 4 लोग सवार थे और पूछताछ की गई तो उनमें से एक ने अपना नाम एल्विश यादव बताया। ऐसे में जब नोएडा पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एल्विश वाॅन्टेड नहीं है।
"नोएडा पुलिस ने बताया कि एल्विश वांछित नहीं है"
◆ कोटा में एल्विश यादव की गाडी रोके जाने के प्रकरण पर डीएसपी कैलाश चंद्र ने दी जानकारी #ElvishYadav #KotaPolice #RajasthanPolice pic.twitter.com/oZmPjSg3vX
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2023