सौरभ कुमार, पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने विवादित बयान दिया है। मुंगेर के सांसद और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं। इसलिए कि उन्हें दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है। अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री बिहार की जनता को देखें या पत्रकारों की मौज-मस्ती को।
अभी पढ़ें – Rajeev Shukla: कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला का दावा, बोले- आनंद शर्मा पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं
JDU अध्यक्ष के विवादित बोल
---विज्ञापन---"मीडिया के लोग नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ है, क्योंकि उन्हें शराब नहीं मिल रही है" : @LalanSingh_1 pic.twitter.com/zjjPs2Zcf9
— News24 (@news24tvchannel) August 23, 2022
अभी पढ़ें – तेलंगाना: भाजपा विधायक टी राजा के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर बिहार के लखीसराय पहुंचे में हैं। यहां वह अलग-अलग प्रखंडों के गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम कर रहे हैं। यहां महिसोना गांव में जनसंवाद के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। आगे वह बोले की बिहार की महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू किया गया। आज शराबबंदी के कारण की सड़कों पर उत्पात व हो रही घटनाओं में कमी आई है। ललन सिंह ने कहा कि बिहार में एक घटना होने के बाद जंगलराज आ जाता है। यूपी में जाकर देखिए क्या वहां मंगलराज है? टीवी चैनल पर देश में नफरत फैलाया जा रहा है
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें