Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के राजौरी में 12-13 अप्रैल की मध्यरात्रि को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर आए एक ड्रोन को बरामद किया है। सेना के पीआरओ ने बयान जारी कर कहा कि इस कार्रवाई में 131 राउंड एके 47, 5 मैगजीन, 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं, फिलहाल क्षेत्र में सेना का तलाशी अभियान जारी है।
J&K | On the intervening night of April 12-13, a suspicious movement of aerial objects was reported on LoC in Rajouri's Beri Pattan area after which a cordon and search operation was launched and movement of a drone was tracked. Five loaded AK magazines, some cash and a sealed… pic.twitter.com/yUyw5wNfvJ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 13, 2023
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।