Chandigarh University: कथित तौर पर छात्राओं के न्यूड वीडियो लीक मामले में 19 और 20 सितंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बंद रहेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा रविवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक 19 और 20 सितंबर को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय कुछ अपरिहार्य कारणों से छात्रों के लिए गैर-शिक्षण दिवस होगा। इस दिन छात्रों का अवकाश रहेगा। वहीं, अन्य स्टाफ पूर्व की तय ड्यूटी पर रहेगा।
अभी पढ़ें – हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से की शादी, घर पर हुआ हमला तो दंपति ने कहा- धर्मांतरण नहीं कर रहे हैं
September 19th & 20th to be non-teaching days for students in #ChandigarhUniversity "due to some unavoidable reasons." pic.twitter.com/RdN7mTeI3i
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 18, 2022
इस समय बड़ी संख्या में छात्र मोहाली चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर एकत्रित हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथ में बैनर-पोस्टर हैं जिस पर justice for CU girls लिखा है। छात्रों के मुताबिक इस घटना से होस्टल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिन छात्रों के वीडियो बनें है उन्हें न्याय मिलना चाहिए। बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट के बाहर डेरा डाल लिया है। मौके पर पुलिसबल तैनात है। अतिरिक्त बल ने बैरिकेड लगा स्थित को फिलहाल काबू में किया हुआ है।
इससे पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा बेटियां हमारी शान, मर्यादा और गौरव हैं और ऐसी कोई भी घटना निंदनीय है। आज दोपहर में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों के वीडियो कथित तौर पर लीक होने को लेकर उठे विवाद के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। विश्वविद्यालय ने दावा किया कि आरोपी जिसे कल रात गिरफ्तार किया गया था ने अपने प्रेमी के साथ अपना निजी वीडियो साझा किया। विश्वविद्यालय ने इस तरह के 60 वीडियो वायरल होने की खबरों का खंडन किया।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें