---विज्ञापन---

राजस्थान के सियासी संकट पर बोले अशोक गहलोत-‘मैं राजस्थान का हूं, यहां पैदा हुआ इससे दूर कैसे रह सकता हूं

राजस्थान: ‘मैं किसी पद पर भी रहूं, मैं राजस्थान का हूं और लोगों की सेवा करता रहूंगा’ शनिवार को मीडिया में दिए बयान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बातें कहीं। बीजेपी ने बार-बार सरकार गिराने की कोशिश की थी। हमारी सरकार पूरे पांच साल काम करेगी। "मैं राजस्थान का हूं , जोधपुर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 1, 2022 17:03
Share :
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

राजस्थान: ‘मैं किसी पद पर भी रहूं, मैं राजस्थान का हूं और लोगों की सेवा करता रहूंगा’ शनिवार को मीडिया में दिए बयान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बातें कहीं। बीजेपी ने बार-बार सरकार गिराने की कोशिश की थी। हमारी सरकार पूरे पांच साल काम करेगी।

आगे उन्होंने अपने बयान में कहा ‘मैं कहीं रहूं, किसी पद पर रहूं, मैं राजस्थान का हूं, जोधपुर का हूं मारवाड़ महामंदिर का हूं जहां मैं पैदा हुआ। मैं उससे कैसे दूर रह सकता हूं। ‘सीएम ने आगे कहा मैं अंतिम सांस तक कहीं रहूं तो मैं उनकी  (राजस्थान के लोगों की) करता रहूंगा’। ‘मैं बार-बार कहता हूं इसके मायने होते हैं’।

इससे पहले आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच ही मुकाबला होगा। शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर, मल्लिकार्जुन खड़गे और केएन त्रिपाठी ने अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया था, लेकिन हस्ताक्षर से जुड़े त्रुटियों के कारण केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि शुक्रवार को कुल 20 फॉर्म जमा किए गए थे। इनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर के मुद्दों के कारण 4 फॉर्म को खारिज कर दिया। वापसी के लिए 8 अक्टूबर तक का समय है, उसके बाद तस्वीर साफ होगी। कोई नाम वापस नहीं लेता है तो फिर मतदान प्रक्रिया शुरू होगी।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 01, 2022 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें