---विज्ञापन---

पीसी यूजर्स के लिए Youtube ने लॉन्च किया नया फीचर, एक क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो

नई दिल्ली: YouTube, Google दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है। कुछ दिन YouTube ने वेब ऐप में एक नई सुविधा जोड़ी है जो यूजर्स को पीसी और लैपटॉप पर डेस्कटॉप वेबसाइट से सीधे वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देती है। ‘Download’ फीचर के बारे में  बता दें अब तक, YouTube वीडियो केवल मोबाइल ऐप […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 27, 2022 13:59
Share :
youtube
youtube app

नई दिल्ली: YouTube, Google दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है। कुछ दिन YouTube ने वेब ऐप में एक नई सुविधा जोड़ी है जो यूजर्स को पीसी और लैपटॉप पर डेस्कटॉप वेबसाइट से सीधे वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देती है।

‘Download’ फीचर के बारे में 

बता दें अब तक, YouTube वीडियो केवल मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते थे। वहीं, डेस्कटॉप वर्जन में यूट्यूब के लिए ‘सेव’ का ऑप्शन आता है। हालांकि, अब वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी एक नया ‘Download’ फीचर शुरू किया है। इस फीचर की मदद से डेस्कटॉप और लैपटॉप यूजर्स वीडियो पर सिंगल क्लिक की मदद से सीधे हाई-क्वालिटी वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें iPhone 14 Manufacturing: खुशखबरी! अब भारत में भी लेटेस्ट आईफोन की कीमतें हो जाएंगी कम, ये है वजह

कई टिप्सटर ने ट्विटर के सामने इस नए फीचर की जानकारी पब्लिक की है। पहले माना जाता था कि टेस्टिंग फेज में कुछ ही यूजर्स को यह फीचर मिलता होगा, लेकिन जैसे ही हमने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो चलाया, हमें नीचे लाइक, शेयर के साथ वीडियो का एक नया ‘Download’ विकल्प भी देखने को मिला।

---विज्ञापन---

यूट्यूब के इस नए डाउनलोड फीचर को कई यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा चुका है। हालांकि, इस फीचर को फेज मैनेजर में रोलआउट किया गया है, जिसे सभी तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। संभावना है कि आने वाले दिनों में उन यूजर्स को भी डाउनलोड का विकल्प मिल जाएगा, जो अभी ‘सेव’ का विकल्प दिखा रहे हैं।

जानें डाउनलोड करने का तरिका

अगर आप भी अपने पसंदीदा Youtube वीडियो को ऑफलाइन डाउनलोड करना और देखना पसंद करते हैं, तो यह फीचर आपके बहुत काम का साबित होगा। वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको बस ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करना है। अगर आप कम डाटा खर्च कर वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो कम एमबी वाले वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी पढ़ें Amazon App Quiz: अमेजन पर इन पांच आसान सवालों का दें जवाब और जीते बंपर इनाम

वीडियो क्वालिटी

इस फीचर के जरिए आप फुल एचडी क्वालिटी तक के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube 144p (निम्न), 480p (मानक), 720p (उच्च) और 1080p (पूर्ण HD) डाउनलोड कर सकते है। जैसे ही आपका वीडियो डाउनलोड हो जाता है, आप उस वीडियो को यूट्यूब वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में देख सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 26, 2022 06:56 PM
संबंधित खबरें