Xiaomi Pad 6 Series Pre-Order: हाल ही में शाओमी की ओर से एक बड़ा इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें शाओमी 13 अल्ट्रा (Xiaomi 13 Ultra) समेत कई डिवाइस लॉन्च किए गए थे। इनमें शाओमी पैड 6 सीरीज टैबलेट (Xiaomi Pad 6 Series) भी शामिल रहें। इस सीरीज में दो डिवाइसों को जोड़ा गया। एक शाओमी पैड 6 (Xiaomi Pad 6) और शाओमी पैड 6 प्रो (Xiaomi Pad 6 Pro) है।
इन दोनों टैबलेट को लॉन्च के कुछ समय बाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इस दौरान इसके प्रो मॉडल ने एक प्री-सेल रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी पैड 6 प्रो ने प्री-सेल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चीनी पब्लिकेशन फास्ट टेक्नोलॉजी न्यूज से आई खबर की मानें तो इसके प्रो मॉडल ने चीन के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JD (Jingdong) और Tmall पर ये रिकॉर्ड बनाया है। आइए इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।
Xiaomi Pad 6 Pro Price
शाओमी 6 प्रो मॉडल का बेस वेरिएंट 2499 युआन (29,821 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 3399 युआन (40,583 रुपये) है। इसके अलावा डिवाइस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में भी आता है।
Xiaomi Pad 6 Pro Specs
इसमें 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2880 x 1800 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ये टैब फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक समेत वाई-फाई 6 एडवांस वर्जन को सपोर्ट करता है।
कैमरे और बैटरी की बात करें तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और डुअल-कैमरा सेटअप में 2MP डेप्थ-ऑफ-फील्ड सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP सेंसर है। बैटरी की बात करें तो इसमें 8600mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिर्फ 62 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो सकती है।