---विज्ञापन---

WhatsApp के 5 Crazy हिडन फीचर्स! तीसरा वाला तो है सबसे धांसू

Whatsapp Hidden Features List in Hindi: अगर आप भी व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो आज हम आपके लिए 5 Crazy हिडन फीचर्स लेकर आए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 3, 2024 14:41
Share :
Whatsapp Hidden Features

Whatsapp Hidden Features: व्हाट्सएप भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में से एक है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। हालांकि कई यूजर्स आज भी ऐप के कुछ फीचर्स से अनजान हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ हिडन फीचर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे।

Secret Chats

क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर अब आप अपनी चैट को एक कोड के साथ भी हाईड कर सकते हैं। यह फीचर आपकी बातचीत में सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर ऑफर करता है। इस कोड को आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं, जिसके बाद केवल कोड ऐड करने के बाद ही आपको हाईड चैट दिखाई देगी।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखें Top 10 Crazy Hidden WhatsApp Features

---विज्ञापन---

मल्टीपल डिवाइस चेक

अगर आपको भी इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोई आपके व्हाट्सएप मैसेज को किसी अन्य डिवाइस से रीड तो नहीं कर रहा है, तो आप ऐप सेटिंग्स में “व्हाट्सएप वेब” सेक्शन में जाकर इस बात का पता लगा सकते हैं। यहां, आप उन सभी डेविस की लिस्ट देख सकते हैं जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन है।

ये भी पढ़ें : कहीं आप भी न हो जाएं UPI Scam का शिकार!

लॉक चैट्स फोल्डर

नए व्हाट्सएप अपडेट के साथ, अब आप लॉक किए गए चैट फोल्डर को लिस्ट से हाईड भी कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि केवल आप ही सर्च बार में सीक्रेट कोड एंटर करके अपनी लॉक की गई चैट तक पहुंच सकते हैं।

वीडियो में देखें Hidden WhatsApp Features

लास्ट सीन फीचर

क्या आपको भी लोग आकर बोलते हैं कि रात 12 बजे तक ऑनलाइन रह कर क्या कर रहे थे? अब आप एक सेटिंग को ऑन करके इससे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए प्राइवेसी सेटिंग्स में जाएं। यहां Last Seen फीचर को डिसएबल करें। इस तरह, कोई भी आपकी एक्टिविटी स्टेटस को ट्रैक नहीं कर पाएगा।

इस वीडियो में देखें WhatsApp के Features

हिडन चैट्स आर्काइव

क्या आप अपनी हाईड चैट देखना चाहते हैं? तो बस आर्काइव फोल्डर ओपन करें। यह फ़ोल्डर आपको अपने चैट मेनू के टॉप पर मिलेगा। आर्काइव बटन पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप पर अपनी हाईड हुई चैट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 03, 2024 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें