---विज्ञापन---

Vodafone Idea लाया किफायती रिचार्ज प्लान, फ्री में देख सकेंगे KBC 2022 समेत कई फ्लिमें!

Vodafone Idea Best Prepaid Plan: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर पेश करता रहता है। इस बार कंपनी बेहद कम कीमत का एक खास प्लान (Vi Cheapest Plans) पेश किया है जो उन यूजर्स के लिए बड़ा काम का हो सकता है जो केबीसी (KBC) देखने के शौकीन हैं। जी हां, वोडाफोन-आइडिया (Vodafone […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 11, 2022 11:29
Share :
vi plans, vodafone plan

Vodafone Idea Best Prepaid Plan: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर पेश करता रहता है। इस बार कंपनी बेहद कम कीमत का एक खास प्लान (Vi Cheapest Plans) पेश किया है जो उन यूजर्स के लिए बड़ा काम का हो सकता है जो केबीसी (KBC) देखने के शौकीन हैं। जी हां, वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने केवल 82 रुपये का एक प्लान पेश किया जिसके जरिए यूजर्स KBC 2022 के एपिसोड देख सकेंगे। आइए आपको वीआई के 82 रुपये वाले प्लान (Vi 82 Rs Plan) के बारे में बताते हैं।

Vodafone Idea 82 Rs Prepaid Plan

वीआई ने 82 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। ये एक डेटा वाउचर है जो 82 रुपये में पेश किया गया है। हालांकि, इस प्लान को यूज करने के लिए बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान की जरूरत होगी। इसकी वैधता 14 दिनों की है जो 4GB डेटा के साथ आता है।

---विज्ञापन---

ऐसे देख सकेंगे सिर्फ 82 रुपये में KBC Show

वीआई का ये डेटा वाउचर प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन इसमें SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए है। ऐसे में आप सिर्फ 82 रुपये में KBC 2022 के एपिसोड देख सकते हैं। ये ऑफर SonyLIV के मोबाइल वर्जन के लिए ही है।

Vi SonyLIV subscription plan

वोडाफोन-आइडिया के पास कई प्लान हैं जिनमें से एक प्लान की कीमत 82 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान का रिचार्ज करने के बाद अगर आपने एक बार SonyLIV एक्टीव कर लिया तो आप इसे डिएक्टिवेट नहीं कर सकेंगे। 28 दिन तक आप इसका यूज फ्री में कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

देख सकते हैं सोनी टीवी के कई एपिसोड

SonyLIV पर आप सिर्फ केबीसी ही नहीं बल्कि Sony Tv के कई एपिसोड के अलावा फिल्में भी देख सकते हैं। इसमें आपको SonyLIV ओरिजनल्स भी देखने को मिलेगा। अगर आप ये सभी लाभ पाना चाहते हैं तो वीआई का 82 रुपये वाला डेटा वाउचर का रिचार्ज कर लें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 11, 2022 11:29 AM
संबंधित खबरें