Vivo Y78+ (T1) Edition: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y78+ (T1) एडिशन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज और दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y78+ (T1) Edition: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 6.78-inch का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट Android 13 पर आधारित OriginOS 3.0 पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं जियो के बेस्ट पोस्टपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे बहुत कुछ
Vivo Y78+ (T1) Edition की कीमत
ब्रांड ने इस फोन को फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला Vivo Y78+ (T1) एडिशन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर CNY 1,599 (लगभग 18,361 रुपये) में लिस्टेड है। जबकि, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,450 रुपये) है। डिवाइस कुल तीन कलर ऑप्शन- न शैडो ब्लैक, सन गोल्ड और स्काई ब्लू में आता है।