---विज्ञापन---

Vivo Y02 फोन 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम

Vivo Y02 Launch Date Price in India: वीवो वाई 02 एक एंट्री-लेवल फोन है जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। ये मामूली स्पेसिफिकेशन्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है, लेकिन आप इसे भारत में अभी तक नहीं खरीद सकते हैं। वीवो ने इंडोनेशिया के बाहर फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 1, 2022 12:17
Share :
Vivo Y02 Smartphone, Vivo Y02 Launch Date

Vivo Y02 Launch Date Price in India: वीवो वाई 02 एक एंट्री-लेवल फोन है जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। ये मामूली स्पेसिफिकेशन्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है, लेकिन आप इसे भारत में अभी तक नहीं खरीद सकते हैं। वीवो ने इंडोनेशिया के बाहर फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा है।

नया वीवो Y02 Y01 का उत्तराधिकारी है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। एक साल से भी कम समय में आने वाला, उत्तराधिकारी Y02 Y01 पर कई सुधार लाता है। लेकिन ये वीवो Y02s फोन से कम पावरफुल है, जिसे इस साल की शुरुआत में अगस्त में लॉन्च किया गया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएSamsung Galaxy M54 5G में एंड्रॉइड 13 और 8जीबी रैम, जानें कब तक देगा दस्तक

Vivo Y02 Price

वीवो वाई02 को इंडोनेशिया में आईडीआर 1,499,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह करीब 7,800 रुपये है। फोन आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे रंग में आता है।

---विज्ञापन---

Vivo Y02 Specifications

डुअल-सिम इनेबल्ड वीवो वाई02 में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी है, जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को पावर देने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसका नाम आधिकारिक लिस्टिंग में नहीं बताया गया है। हालांकि, पिछली अफवाहों ने सुझाव दिया था कि वीवो Y02 चार साल पुराने MediaTek Helio P22 चिपसेट का उपयोग करता है। इसमें 2GB या 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।

और पढ़िएElon Musk का ईमेल पढ़कर कर्मचारियों के पैरों तले खिसकी जमीन! तुरंत 1200 लोगों ने छोड़ी नौकरी

Vivo Y02 Camera & Battery

आगे की तरफ, आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जबकि पीछे की तरफ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसके साथ गोल कैमरा आइलैंड में एलईडी फ्लैश है। फोन 5000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है जो माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट का उपयोग करके 10W चार्जिंग का समर्थन करता है।

Vivo Y02 Features

वीवो वाई02 एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर चलता है, जिसका मतलब है कि आपको जीमेल गो, यूट्यूब गो और मैप्स गो जैसे ऐप्स मिलेंगे।  कनेक्टिविटी के लिए, फोन 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम जैक के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, लेकिन फेस अनलॉक फीचर है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 29, 2022 02:42 PM
संबंधित खबरें