Live Chat Apps: वीडियो कॉल और चैटिंग करने के लिए आमतौर पर लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए फोन नंबर का होना बहुत जरूरी है। बगैर नंबर किसी भी अंजान लोगों से बात नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ Omegle ऐप से लोग घर बैठे देश विदेश के अनजान लोगों से लाइव चैट और वीडियो कॉल करते हैं। भारत में बहुत ही तेजी से इसका क्रेज बढ़ रहा है। आप केवल Omegle ही नहीं कई ऐसे ऐप्स हैं, जिनसे लाइव चैट करना आसान है। आइए जानते हैं 3 बेस्ट लाइव चैट ऐप्स के बारे में।
इस वेबसाइट से बगैर लॉगिन किए करें लाइव चैट और वीडियो कॉल
Omegle से किसी भी अनजान लोगों से लाइव चैट और वीडियो कॉल करने के लिए ईमेल आईडी अपडेट करना जरूरी है। बिना अकाउंट बनाए इस ऐप के जरिए लाइव चैट करना बहुत मुश्किल है। अनजान लोगों से बात करने के लिए निजी जानकारी और पर्सनल को लेकर यूजर्स सचेत रहते हैं। अगर आप भी बिना लॉगिन और कोई निजी जानकारी दिए लाइव चैट करना चाहते हैं तो Fruzo.com ओपन करें। इसमें देश विदेश की महिलाएं, पुरुष किसी से भी लाइव चैट करना आसान है। इसके लिए सबसे पहले जेंडर सेलेक्ट करें।
यह भी पढ़ें: iPhone इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने बैन लगाते हुए जारी किया नया फरमान!
फ्री में लाइव चैट करने के लिए बेस्ट वेबसाइट
पेड वर्जन होने के कारण बहुत सारे यूजर्स लाइव चैट ज्वॉइन नहीं कर पाते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए फ्री लाइव चैट ऐप्स और वेबसाइट्स उपलब्ध हैं। इसके लिए chatrandom.com पर विजिट करें। अगर आपको एक्स्ट्रा फीचर्स चाहिए तो महीना और साल के हिसाब से पेड वर्जन भी उपलब्ध है। इस पर Omegle से भी खास फीचर्स मिलते हैं। ये काफी यूजर फ्रेंडली है, केवल जेंडर सेलेक्ट कर लाइव चैट की सुविधा मिलती है।
लाइव चैट के लिए ये वेबसाइट भी है बेहद खास
लाइव चैट में बिना रोक- टोक खुल कर बात करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट उपलब्ध है। किसी भी महिला या पुरुष से अंतरंग बातें करने के लिए chathub.cam वेबसाइट पर लॉगिन करें। इसमें एडल्ट मोड ऑन करने के बाद कई खास फीचर्स अनलॉक हो जाते हैं।