Apple कंपनी के यूजर्स भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उपलब्ध हैं। iPhone का क्रेज युवाओं के बीच काफी ज्यादा है, यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसे केवल सरकारी नौकरी करने वाले नहीं, प्राइवेट वाले भी इस्तेमाल करते हैं। सरकार ने आईफोन को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको झटका लग सकता है। दरअसल सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। आइए इस नए फरमान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone की लॉन्चिंग से पहले लिया ये नर्णय
ऐपल कंपनी iPhone 15 को एक मेगा इवेंट में 12 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले सरकार की तरफ से आईफोन को बैन किया गया है। इसे सरकारी कर्मचारी चाह कर भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं ऐपल के स्मार्टफोन को दफ्तर में लेकर जाने पर भी बैन लगा दी गई है।
चीन और अमेरिका के बीच तनाव
सरकार ने इसे बैन करते हुए एक बड़ा कारण बताया है। इससे विदेशी कंपनियों पर देश की निर्भरता कम होगी और देशी ब्रांड को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है। इस फैसले से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की भी संभावना है। इसके साथ ही दोनों देश कि कंपनी की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Google Android: गूगल की नई पेशकश 4 साल में किया ये बड़ा बदलाव, जानिए क्या होगा खास
आईफोन के साथ ही इन ब्रांड पर भी है बैन
आपको बताते चलें कि चीन की सरकार ने आईफोन के साथ ही अन्य विदेशी ब्रांड को बैन किया है। केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के अधिकारी इसे किसी भी कीमत पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हालांकि, चीन के अन्य नागरिक इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार अभी तक आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है की ये बैन के आदेश कितने व्यापक रूप से लोगों के बीच वितरित किए गए हैं।
चीन है ऐपल का सबसे बड़ा बाजार
चीन ऐपल का 5वां सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी को इस देश से हर साल करोड़ों रुपये की कमाई होती है। ऐसे में यह संभव ही कि बैन के जवाब में कंपनी कोई अलग रास्ता निकाले।