---विज्ञापन---

धूम मचाने आ रहा Sony का स्टाइलिश स्मार्टफोन, लॉन्च होने से पहले ही फीचर्स का हुआ खुलासा

Upcoming Sony Smartphone: सोनी फिर से मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने पर काम कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया 5 वी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वह 1 सितंबर को अपने एक्सपीरिया 5 वी स्मार्टफोन को जापान में लॉन्च करेगी। उम्मीद है […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 27, 2023 18:48
Share :
Upcoming Sony Smartphone
Upcoming Sony Smartphone

Upcoming Sony Smartphone: सोनी फिर से मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने पर काम कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया 5 वी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वह 1 सितंबर को अपने एक्सपीरिया 5 वी स्मार्टफोन को जापान में लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि ब्रांड जल्द ही इस फोन जापान के बाहर के बाजारों में पेश करेगा। हाल ही में इस फोन के उत्तरी अमेरिकी वर्जन को गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग से इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। आइये इस अपकमिंग फोन पर एक नजर डालते हैं…

Sony Xperia 5 V गीकबेंच पर लिस्ट

अपकमिंग सोनी एक्सपीरिया 5 वी स्मार्टफोन के अमेरिकी मॉडल को गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच पर यह स्मार्टफोन 8GB रैम और एंड्रॉयड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लिस्ट हुआ है। हालांकि, उम्मीद है कि डिवाइस अन्य रैम वेरिएंट के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन में 2.02 गीगाहर्ट्ज बेस क्लॉक और 3.19 गीगाहर्ट्ज बूस्ट क्लॉक के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होने वाला है Oppo का ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत होगी बजट में

स्कोर पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन गीकबेंच डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,453 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,556 अंक हासिल किए। लिस्टिंग कोई और अन्य स्पेसिफिकेशन्स का पता नहीं चलता है। हालांकि, लीक के माध्यम से कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट के साथ आ सकता है। डिवाइस को 16GB रैम कॉन्फिगरेशन के साथ आने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 27, 2023 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें