TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Twitter ad revenue: अब ब्लू टिक यूजर्स के साथ शेयर होगा एड रेवेन्यू, Elon Musk का बड़ा ऐलान!

Twitter ad revenue sharing with Blue subscribers: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अब उन क्रिएटर्स के साथ एडवरटाइजिंग रेवेन्यू शेयर करेगा, जिन्होंने अपने रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए “ट्विटर ब्लू वेरिफाइड” की सदस्यता ली है। Twitter ad revenue sharing with Blue subscribers 4 फरवरी, शुक्रवार […]

Twitter ad revenue sharing with Blue subscribers: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अब उन क्रिएटर्स के साथ एडवरटाइजिंग रेवेन्यू शेयर करेगा, जिन्होंने अपने रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए "ट्विटर ब्लू वेरिफाइड" की सदस्यता ली है।

Twitter ad revenue sharing with Blue subscribers

4 फरवरी, शुक्रवार को मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि "आज से, ट्विटर उन विज्ञापनों के लिए एडवरटाइजिंग रेवेन्यू शेयर करेगा जो उनके उत्तर धागे में दिखाई देते हैं। पात्र होने के लिए खाता ट्विटर ब्लू वेरिफाइड का सदस्य होना चाहिए। मस्क ने घोषणा के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सपोर्ट पेज में अब तक एडवरटाइजिंग रेवेन्यू के बारे में कोई जानकारी शामिल नहीं है। और पढ़िए –Twitter से क्या अब सभी का हट जाएगा Blue Tick? एलन ने की एक नई घोषणा! YouTube, Instagram और Facebook सहित कई प्लेटफॉर्म पहले से ही अपने एडवरटाइजिंग रेवेन्यू को रचनाकारों के साथ शेयर करते हैं। ट्विटर के इस फीचर से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पैसे कमा सकेंगे और ट्विटर को भी फायदा होगा। अघोषित लोगों के लिए ट्विटर इन-ऐप मुद्रा का यूज करके एक टिपिंग फीचर पर काम कर रहा है। मस्क के पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि एक यूजर ने पूछा, "ट्विटर / निर्माता रेवेन्यू विभाजन कैसा दिखेगा?", दूसरे ने टिप्पणी की, "यह तार्किक रूप से कैसा दिखेगा? रचनाकारों के लिए एक एड मोनेटाइजेशन डैशबोर्ड?" [embed] पिछले साल 2022 दिसंबर में ट्विटर की ओर से अपनी ब्लू सर्विस के लिए सुविधाओं की सूची को अपडेट किया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि सर्विस के ग्राहकों को "बातचीत में प्राथमिकता वाली रैंकिंग" मिलेगी। और पढ़िए –Poco X5 Series: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे पोको के दो धांसू 5जी स्मार्टफोन, पहले ही जान लें स्पेसिफिकेशन्स अपडेट किए गए पेज में ये भी उल्लेख किया गया है कि ग्राहक 1080p रिज़ॉल्यूशन और 2GB फाइल आकार में वेब से 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन सभी वीडियो को कंपनी के नियमों का पालन करना चाहिए। बता दें कि ट्विटर ब्लू सर्विस फिलहाल यूएस, कनाडा के साथ कुछ देशों में प्रति माह 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन फी पर जारी की गई है। इन ग्राहकों को ब्लू टिक, ट्वीट्स एडिट करने का ऑप्शन और बुकमार्क फोल्डर समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.