---विज्ञापन---

गैजेट्स

ट्रांसपेरेंट डिजाइन के किफायती ईयरबड्स लॉन्च, 48 घंटे तक चलेगी बैटरी!

Best Earbuds under 1000: आजकल ज्यादातर लोग वायर ईयरफोन्स का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं। ये ही देखते हुए कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स (Cheapest Earbuds) को लॉन्च करती हैं जो वायरलेस (Wireless Earphones) होने के साथ तगड़ी बैटरी के होते हैं। मार्केट में कुछ ऐसा ही एक नया डिवाइस आ गया है जो दमदार बैटरी […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 4, 2025 16:28

Best Earbuds under 1000: आजकल ज्यादातर लोग वायर ईयरफोन्स का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं। ये ही देखते हुए कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स (Cheapest Earbuds) को लॉन्च करती हैं जो वायरलेस (Wireless Earphones) होने के साथ तगड़ी बैटरी के होते हैं। मार्केट में कुछ ऐसा ही एक नया डिवाइस आ गया है जो दमदार बैटरी और कमाल के फीचर्स के साथ है। ट्रूक बीटीजी अल्फा ईयरबड्स (Truke BTG Alpha Earbuds) काफी कम कीमत में लॉन्च किया गया है।

और पढ़िए – 22 रुपये के इस शानदार प्लान ने उड़ाए Airtel, Jio और Vi के छक्के! जानिए

---विज्ञापन---

ट्रांसपेरेंट डिजाइन के ईयरबड्स

भारत में ट्रूक (Truke) ने अपने नए डिजाइन के टीडब्ल्यूएस (TWS) गेमिंग ईयरबड्स को लॉन्च किया है। Truke BTG Alpha ईयरबड्स को ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। ये एक अफोर्डेबल ईयरबड्स हैं जिसे Truke BTG Alpha Earbuds 7RGB के साथ मार्केट में उपलब्ध कर दिया गया है।

दमदार बैटरी का डिवाइस

आर-पार दिखने वाले Truke BTG Alpha Earbuds में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसमें 300mAh की बैटरी है जो 10 घंटों का प्लेबैक ऑफर करती है। हालांकि, चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल 48 घंटों तक किया जा सकता है। फुल चार्ज होने में ईयरबड्स को 1.5 घंटों का समय लगता है।

---विज्ञापन---

ट्रूक बीटीजी अल्फा फीचर्स

फीचर्स पर गौर करें तो Truke BTG Alpha ईयरबड्स में 40ms के रिस्पॉन्स रेट समेत 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर है। इसकी खासियत है कि ये डिवाइस से कनेक्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगाता है। इसमें डुअल-माइक्रोफोन एन्वायरन्मेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) है जिससे गेमिंग एक्स्पीरिएंस बेहतरीन हो सकेगा। टच के जरिए आप डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें बेहतरीन साउंड के लिए दमदार डीप बेस ऑडियो है।

और पढ़िए – 2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये टॉप 5 Phones, जानिए

 ट्रूक बीटीजी ईयरबड्स की कीमत

ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ट्रूक बीटीजी अल्फा ईयरबड्स की कीमत ज्यादा नहीं है। इसके फीचर्स के सामने डिवाइस की कीमत काफी कम है। आर-पार दिखने वाले इस ईयरबड्स की कीमत $11 यानी 899 रुपये है।

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 21, 2022 02:34 PM
संबंधित खबरें