---विज्ञापन---

2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये टॉप 5 Phones, जानिए

Best Top 5 Phone under 2000: मार्केट में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जो अलग-अलग खासियत और कीमत में आते हैं। एक समय था जब स्मार्टफोन्स को नहीं थे और फीचर फोन्स को बेहतरीन माना जाता था। सैमसंग, मोटोरोला, नोकिया आदि के फोन्स लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे। हालांकि, स्मार्टफोन्स के आते ही ये फोन्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 29, 2022 15:35
Share :
phones under 2000

Best Top 5 Phone under 2000: मार्केट में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जो अलग-अलग खासियत और कीमत में आते हैं। एक समय था जब स्मार्टफोन्स को नहीं थे और फीचर फोन्स को बेहतरीन माना जाता था। सैमसंग, मोटोरोला, नोकिया आदि के फोन्स लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे। हालांकि, स्मार्टफोन्स के आते ही ये फोन्स डब्बा कहलाने लगें और मार्केट से धीरे-धीरे गायब हो गए। मगर अभी भी कई लोग हैं जो फीचर फोन्स का यूज करते हैं। आज हम आपको कुछ बेस्ट फीचर फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 2 हजार रुपये से कम हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

मोटोरोला ऐ10 (Motorola A10)

मोटोरोला A10 में 1750mAh की बैटरी है जो FM के साथ आता है। इस फोन में डुअल सिम और 32GB स्टोरेज है। अमेजन पर Motorola A10 की कीमत 1,399 रुपये है।

---विज्ञापन---

नोकिया 105 (Nokia 105)

नोकिया 105 Single SIM एक फीचर फोन है। ये बिल्कुल वैसा ही जैसे पहले के समय में आया करता था। की-पेड वाले इस फोन में स्नेक गेम भी मिलेगा। अमेजन पर इसकी कीमत 1,299 रुपये है जिसके चार कलर ऑप्शन है।

लापा फ्लिप (Lava Flip)

लावा फ्लिप फोन भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फुल चार्जिंग पर ये फोन 3 दिनों तक काम कर सकता है। इसके पीछे VGA कैमरा भी है। अमेजन पर इसकी कीमत 1,699 रुपये है।

---विज्ञापन---

सैमसंग गुरू म्यूजिक 2 (Samsung Guru Music 2)

सैमसंग Guru Music 2 भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आप MP3 गाने सुन सकते हैं। फोन में 4MB की रैम है। कीपेड वाले इस फोन की कीमत अमेजन से 1,994 रुपये है।

Quickshel M16

Quickshel M16 को काफी कम कीमत में मिलता है। इसकी कीमत 1000 रुपये से कम है। फोन में डुअल सिम और FM रेडियो समेत MP3 भी है। फोन में 1800mAh की बैटरी है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 29, 2022 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें