---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 Pro से इंस्पायर्ड होगा Samsung Galaxy S26 Ultra 5G? नया डिजाइन बदल देगा नजरिया! 

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: स्मार्टफोन की दुनिया में हर साल नई तकनीक और डिजाइन का ट्रेंड देखने को मिलता है। जैसे-जैसे एप्पल आईफोन 17 लॉन्च की तैयारी कर रहा है, वैसे ही सैमसंग की भी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra 5G पर काम कर रहा है। लॉन्च में अभी समय है, लेकिन […]

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 29, 2025 09:06
samsung
Credit: GiZchina.com

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: स्मार्टफोन की दुनिया में हर साल नई तकनीक और डिजाइन का ट्रेंड देखने को मिलता है। जैसे-जैसे एप्पल आईफोन 17 लॉन्च की तैयारी कर रहा है, वैसे ही सैमसंग की भी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra 5G पर काम कर रहा है। लॉन्च में अभी समय है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स ने पहले ही इसके डिजाइन को लेकर चर्चा तेज कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने iPhone 17 Pro को एक बड़े कैमरा आइलैंड के साथ लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि सैमसंग भी अपने Galaxy S26 Ultra में इसी तरह का कैमरा मॉड्यूल इस्तेमाल कर सकता है। यानी इस बार कैमरा लुक और भी बड़ा और प्रीमियम होगा, जिससे फोन की पहचान और दमदार दिखेगी।

---विज्ञापन---

कैमरा मॉड्यूल में बड़ा चैंज

गैलेक्सी S22 Ultra से अब तक सैमसंग अपने अल्ट्रा मॉडल्स में अलग-अलग कैमरा लेंस डिजाइन करता रहा है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स बता रही हैं कि S26 Ultra में कंपनी फिर से कैमरा आइलैंड डिजाइन ला सकती है। इसका मतलब है कि सभी लेंस एक ही मॉड्यूल में नजर आएंगे, जिससे कैमरा और भी पावरफुल और प्रोफेशनल लगेगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold7 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, 12,000 तक की बचत का मौका

---विज्ञापन---

हल्का और पतला डिजाइन

खबरें ये भी बता रही हैं कि Galaxy S26 Ultra 5G मौजूदा S25 Ultra से ज्यादा पतला और हल्का होगा। इसके अलावा, फोन के किनारों को और गोल किया जाएगा ताकि हाथ में पकड़ने पर यह ज्यादा आरामदायक महसूस हो। यानी डिजाइन के मामले में भी यूजर्स को एक फ्रेश और बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

सिर्फ Apple ही नहीं, चीनी ब्रांड्स भी आगे

यह ट्रेंड केवल Apple तक सीमित नहीं है। वीवो और श्याओमी जैसे चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स भी अपने फ्लैगशिप फोन में बड़े कैमरा आइलैंड डिजाइन दिखा चुके हैं। ऐसे में सैमसंग को सिर्फ Apple की कॉपी कहना सही नहीं होगा, बल्कि यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री का एक नया फैशन बन चुका है।

First published on: Aug 29, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.