---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung Galaxy A14 4G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कीमत हुई लीक!

Samsung Galaxy A14 4G Launch Date: भारत में जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी को A सीरीज के लेटेस्ट जोड़ के रूप में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। जबकि, […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 21, 2023 10:12
samsung galaxy a14 reviews, samsung galaxy a14 4g price in india, samsung galaxy a14 5g price, samsung galaxy a14 5g, samsung galaxy a14 pro, samsung galaxy a14 specs, samsung a14 release date, samsung a14 5g specs,

Samsung Galaxy A14 4G Launch Date: भारत में जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी को A सीरीज के लेटेस्ट जोड़ के रूप में लॉन्च कर सकती है।

हालांकि, सैमसंग ने अभी तक इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। जबकि, एक नई रिपोर्ट ने भारत में लॉन्च की टाइमलाइन समेत फोन की कीमत और स्टोरेज ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A14 4G कब होगा भारत में लॉन्च

Saminsider की एक रिपोर्ट की मानें भारत में गैलेक्सी ए14 4जी अगले हफ्ते कंपनी की ओर से लॉन्च किया जा सकता है। फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है। लीक कीमत के मुताबिक फोन का बेस मॉडल 13,999 रुपये और टॉप मॉडल 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये कीमत हो सकती है।

Samsung Galaxy A14 4G के स्पेसिफिकेशन्स

इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी ए14 4जी मलेशिया में लॉन्च किया गया था। ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही जानकारी में है। अगर भारत में ग्लोबली वेरिएंट के तौर पर फोन आता है तो इसमें 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1,080×2,408 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी।

---विज्ञापन---

हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G80 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन की बैटरी क्षमता में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ नॉन-रिमूवेबल 5,000mAh की बैटरी शामिल है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगा। प्राइमरी कैमरे के अलावा फोन में 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। जबकि, फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

First published on: May 21, 2023 10:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.