---विज्ञापन---

गैजेट्स

6000 mah की बैटरी, महज 15000 कीमत, अगले हफ्ते लॉन्च होगा Samsung F14 5g, जानें फीचर्स

Samsung F14 5g: सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना एक किफायती Samsung Galaxy F14 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने का अनुमान है। फोन में ऑक्टा-कोर सीपीयू होगा। यह फोन आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर है। गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 16, 2023 17:03
samsung f14 5g, samsung, phones under 15000
samsung f14 5g

Samsung F14 5g: सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना एक किफायती Samsung Galaxy F14 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने का अनुमान है। फोन में ऑक्टा-कोर सीपीयू होगा। यह फोन आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर है। गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एफ4 को बीते जनवरी में लॉन्च किया था।

और पढ़िए –Mobile Phones Big Saving Days: सस्ते में मिल रहे हैं आईफोन से लेकर गूगल पिक्सल जैसे कई महंगे Smartphone!

---विज्ञापन---

6000 एमएएच की बैटरी होगी

जानकारी के मुताबिक इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी होगी। जो शक्तिशाली 5 एनएम एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फस्र्ट फीचर्स के साथ मिलेगी। सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह तेज गति और लंबी बैटरी लाइफ देता है।

इस महीने के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फोन की बिक्री इस महीने के अंत में पूरे देश में शुरू होने की संभावना है। गैलेक्सी एफ की बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर होगी। इसके अलावा कंपनी इस हफ्ते देश में दो नए ए सीरीज स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी भी लॉन्च करेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 13, 2023 08:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.