---विज्ञापन---

Redmi का 10 हजार वाला फोन मिल रहा है सिर्फ 6,999 रुपये में; Flipkart Sale का ऑफर उड़ा देगा होश!

Redmi A3x Price and Discount offer: क्या आप भी 7 हजार रुपये के बजट में कोई दमदार फोन ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो रेडमी आपके लिए जबरदस्त स्मार्टफोन लाया है जो Flipkart Exchange Bonanza सेल में ऑफर के साथ काफी सस्ता मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 18, 2024 17:49
Share :
Redmi A3x Price and Discount offer

Redmi A3x Price and Discount offer: रेडमी ने हाल ही में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi A3x पेश किया है। लॉन्च होते ही इस डिवाइस पर कंपनी फ्लैट 3 हजार की छूट दे रही है। जिससे इस फोन की कीमत 6,999 रुपये हो जाती है जबकि फोन की MRP 9,999 रुपये है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट पर इस वक्त Flipkart Exchange Bonanza सेल जारी है जिसमें आप इस फोन पर 5 हजार रुपये तक छूट ले सकते हैं। जो कहीं न कहीं इस डील को सबसे बेहतरीन डील बना देता है। डिवाइस में बड़ी बैटरी और कई दमदार फीचर्स हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

भारत में Redmi A3x की कीमत

Redmi A3x के 3GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है लेकिन आप अभी इसे डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 4GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत भारतीय बाजार में 7,999 रुपये है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर मिडनाइट ब्लैक, ओशन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट सहित तीन कलर में उपलब्ध है। डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। Exchange Bonanza सेल ऑफर के तहत आप डिवाइस पर फ्लिपकार्ट से 5,039 रुपये तक बचा सकते हैं।

Redmi A3x

ये भी पढ़ें : iPhone 16 के लॉन्च से पहले MacBook हुआ 10 हजार रुपये सस्ता

Redmi A3x के स्पेसिफिकेशन

Redmi A3x में HD+ के साथ 6.71-इंच का बड़ा IPS LCD पैनल और 90Hz का रिफ्रेश रेट पैनल मिलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। स्मार्टफोन माली G57 MP1 GPU के साथ Unisoc T603 चिपसेट से लैस है। इसमें 4GB तक LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बड़ी बैटरी है।

फोन में है AI फेस अनलॉक

स्मार्टफोन Android 14-बेस्ड MIUI स्किन पर चलता है। स्मार्टफोन को सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो बड़े Android अपडेट मिलेंगे। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 802.11 b/g/n, 4G VoLTE और GPS मिलता है। इसमें AI फेस अनलॉक के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन 8MP के प्राइमरी शूटर और QVGA ऑक्जिलरी लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन 5MP के फ्रंट कैमरा शूटर के साथ आता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 18, 2024 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें