---विज्ञापन---

iPhone 16 के लॉन्च से पहले MacBook हुआ 10 हजार रुपये सस्ता, यहां मिल रही है हजारों रुपये की छूट!

Apple MacBook Air Apple M3 Price: अगर आप भी एक लाख रुपये के बजट में दमदार लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें एप्पल के MacBook पर सबसे खास डील मिल रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 18, 2024 15:33
Share :
Apple MacBook Air Apple M3 Price and Discount Offers

Apple MacBook Air Apple M3 Price and Discount Offers: टेक दिग्गज Apple ने मार्च 2024 में MacBook Air लॉन्च किया था और जल्द ही अब iPhone 16 भी लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने नए MacBook को 1,14,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था और ये लैपटॉप विजय सेल्स पर 10,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर मिल रहा है। लेटेस्ट MacBook Air खरीदने का ये सही टाइम है। अगर आप Apple लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। चलिए इस बेस्ट डील के बारे में जानें…

Apple MacBook Air 2024 की कीमत

Apple Macbook Air 2024 का 13.6-इंच मॉडल 1,03,490 रुपये (8GB + 256GB) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। विजय सेल्स पर लेटेस्ट लैपटॉप के सभी मॉडल 10 परसेंट की छूट पर बिक रहे हैं। ई-शॉपिंग साइट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट/डेबिट कार्ड नो-कॉस्ट EMI और SBI कार्ड क्रेडिट कार्ड और नो-कॉस्ट EMI के जरिए 10,000 रुपये तक की भारी छूट ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

इमेजिन स्टोर पर भी डील

आप दूसरे बैंक कार्ड पर भी ऑफर देख सकते हैं। हालांकि, हर वैरिएंट पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है। खरीदार खरीदारी के दौरान नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी चेक कर सकते हैं। अन्य ऑप्शंस के लिए, आप इमेजिन स्टोर पर भी डील भी देख सकते हैं। लैपटॉप 1,03,410 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और खरीदार ICICI बैंक और SBI बैंक कार्ड के जरिए 10,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

Apple MacBook Air Apple M3 - (8 GB/256 GB SSD/macOS Sonoma) MRXT3HN/A

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डेस्कटॉप जैसी पॉवर और लैपटॉप जैसी सहूलियत, गजब का है HP का ये डिवाइस; जानें फीचर्स और कीमत

Flipkart भी दे रहा छूट!  

इसके अलावा, आप Flipkart, Amazon जैसे प्लेटफार्म पर भी ऑफर देख सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये लैपटॉप 1,04,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। ICICI Bank Credit Card के जरिए कंपनी 10 हजार की एक्स्ट्रा छूट दे रही है जिससे आप इस लेटेस्ट लैपटॉप को 1 लाख के बजट में आसानी से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी 35,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।

Apple MacBook Air Apple M3 फीचर्स  

मैकबुक एयर M3 में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना IPS डिस्प्ले है और इसमें M3 चिपसेट से लैस है। लैपटॉप macOS Sonoma पर चलता है और इसमें 8GB RAM और 256GB SSD मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, 1080p फेसटाइम HD कैमरा दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 18, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें