---विज्ञापन---

Realme Narzo N55 भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ मिला बहुत कुछ!

Realme Narzo N55 Launch Price in India: भारत में मिनी कैप्सूल फीचर के साथ रियलमी नार्जो एन55 को लॉन्च कर दिय गया है। ये फीचर कंपनी के रियलमी सी55 (Realme C55) में दिखाया गया था, जोकि आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) लाइनअप पर डायनेमिक आइलैंड फीचर से काफी मिलता जुलता है। रियलमी नार्जो एन55 स्मार्टफोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 12, 2023 16:08
Share :
realme narzo n55 amazon, realme narzo n55 details, realme narzo n55 gsmarena, realme narzo n55 flipkart, realme narzo n55 specification, realme narzo n55 5g price in india

Realme Narzo N55 Launch Price in India: भारत में मिनी कैप्सूल फीचर के साथ रियलमी नार्जो एन55 को लॉन्च कर दिय गया है। ये फीचर कंपनी के रियलमी सी55 (Realme C55) में दिखाया गया था, जोकि आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) लाइनअप पर डायनेमिक आइलैंड फीचर से काफी मिलता जुलता है।

रियलमी नार्जो एन55 स्मार्टफोन की Realme N-सीरीज़ की सीरीज में पहला है। दावा है कि सिर्फ 29 मिनट में स्मार्टफोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। आइए रियलमी नार्जो एन55 स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं।

---विज्ञापन---

Realme Narzo N55 Price & Availability in India

रियलमी नार्जो एन55 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। डिवाइस को अमेजन और रियलमी के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Realme Narzo N55 Sale Date in India

रियलमी नार्जो एन55 की पहली बिक्री 18 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि, 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे की एक स्पेशल लाइव ऑनलाइन बिक्री होगी। इस दौरान फोन के लो-एंड वेरिएंट को 700 रुपये की छूट और 6GB रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा।

---विज्ञापन---

एक विशेष ऑफर भी 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लाइव होगा और 21 अप्रैल तक चलेगा, जहां अतिरिक्त ऑफर और बैंक छूट Realme Narzo N55 पर उपलब्ध होगी।

Realme Narzo N55 Specifications

नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में 6.72 इंच का IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी है जो चार्जिंग, डेटा यूज्ड और स्टेप काउंट के लिए नोटिफिकेशन की पेशकश के साथ आता है।

फोन मीडियाटेक हेलियो जी88 एसओसी द्वारा संचालित है जो 6 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी तक यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन Android 13-आधारित Realme UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 12, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें