---विज्ञापन---

Realme Narzo 60x, Galaxy M14 5G, Redmi 12 5G और Lava Blaze Pro 5G का फुल कंपैरिजन; जानें 15 हजार में आपके लिए कौन-सा बेस्ट

Best Phones Under 15K: क्या आप भी अपने लिए इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये या उससे कम है तो आपको मार्केट में बहुत से ऑप्शन मिल सकते हैं, लेकिन हम आपके लिए इस कंपैरिजन में Realme सैमसंग और श्याओमी का फोन लाए हैं। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 29, 2023 16:00
Share :
Realme Narzo 60x, Galaxy M14 5G and Redmi 12 5G

Best Phones Under 15K: क्या आप भी अपने लिए इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये या उससे कम है तो आपको मार्केट में बहुत से ऑप्शन मिल सकते हैं, लेकिन हम आपके लिए इस कंपैरिजन में Realme सैमसंग और श्याओमी का फोन लाए हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार से कम है। आइये जानते हैं कौन-सा आपके लिए बेस्ट है।

कितनी है तीनों की कीमत

रियलमी नार्ज़ो 60x की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी M14 5G: 14,990 रुपये में उपलब्ध है। जबकि Redmi 12 5G का प्राइस 13,499 रुपये से शुरू होता है। कीमत के मामले में Realme Narzo 60x तीनों में से सबसे सस्ता फोन है।

किसका डिस्प्ले बेस्ट?

  • रियलमी नार्ज़ो 60x में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले है।
  • सैमसंग गैलेक्सी M14 5G: 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले है।
  • जबकि Redmi 12 5G: 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले है।

Narzo 60x और Redmi 12 में सबसे बड़ा डिस्प्ले है, तीनों FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आते हैं।

रिफ्रेश रेट में कौन-सा बेस्ट

  • रियलमी नार्ज़ो 60x: 120Hz
  • सैमसंग गैलेक्सी M14 5G: 90Hz
  • रेडमी 12 5G: 90Hz

रिफ्रेश रेट के मामले में Narzo 60x बेस्ट है क्योंकि इसमें 120Hz डिस्प्ले है, अन्य दो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें : Amazon and Flipkart Sale Best Deals: ये जबरदस्त स्मार्टफोन मिलेंगे बेहद सस्ते दाम पर, देखें पूरी लिस्ट

प्रोसेसर किसका दमदार?

  • रियलमी नार्ज़ो 60x: स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
  • गैलेक्सी M14 5G: Exynos 1330
  • Redmi 12 5G: डाइमेंशन 6100+

तीनों स्मार्टफोन एंट्री-लेवल चिपसेट के साथ आते हैं।

RAM कंपैरिजन

  • रियलमी नार्ज़ो 60x: 4 जीबी और 6 जीबी
  • गैलेक्सी M14 5G: 4GB और 6GB
  • Redmi 12 5G: 4GB, 6GB और 8GB

कितना मिलता है तीनों में स्टोरेज

रियलमी नार्ज़ो 60x: 128GB
गैलेक्सी M14 5G: 128GB
Redmi 12 5G: 128GB और 256GB

तीनों फोन में 128GB स्टोरेज है। जबकि Redmi 12 5G 256GB वैरिएंट में भी आता है।

बैटरी कैपेसिटी

  • रियलमी नार्ज़ो 60x: 5000mAh
  • गैलेक्सी M14 5G: 6000mAh
  • रेडमी 12 5G: 5000mAh

Galaxy M14 में आपको सबसे बड़ी बैटरी मिलती है।

आपके लिए कौन-सा बेस्ट?

तीनों ही फोन्स में देखा जाए तो Realme Narzo 60x एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि प्राइस, डिस्प्ले और प्रोसेसर के मामले में ये फोन बेस्ट लग रहा है। हालांकि अगर आप बड़ी बैटरी चाहते हैं तो गैलेक्सी M14 5G को चुन सकते हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो Redmi का फोन भी चुन सकते हैं।

लावा का ये फोन भी है जबरदस्त

वहीं हाल ही में लावा ने भी अपना एक जबरदस्त 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसका नाम लावा ब्लेज़ प्रो 5जी है। इसकी कीमत 12499 है। इसमें आपको 6.78-इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें EIS सपोर्ट के साथ 50 MP का डुअल रियर कैमरा है। फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में भी आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम से लैस है। RAM को फोन में 16 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। जो इसे इस सेगमेंट का बेस्ट फोन बना देता है।

First published on: Sep 29, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें